कई सारे लोगों के मन में यह सवाल होता है कि उन्हें ऐसा लगता है कि उनके मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कोई दूसरा व्यक्ति कर रहा है। तो आज हम आपको एक ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिससे आप जान सकते हैं कि आपके नंबर का इस्तेमाल कौन कर रहा है? दरअसल दूरसंचार विभाग ने स्पैम और फ्रॉड कॉल पर रोक लगाने के लिए tafcop.dgtelecom.gov.in पोर्टल लॉन्च किया है। इसके जरिए आप यह जान सकते हैं कि आपके नाम पर कौन आपका मोबाइल नंबर कौन इस्तेमाल कर रहा है। आप इस संबंध में शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।
इस तरह जाने कौन कर रहा है आपके नंबर पर का इस्तेमाल?
- आपका मोबाइल नंबर कौन इस्तेमाल कर रहा है, यह जानने के लिए सबसे पहले tafcop.dgtelecom.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां अपना मोबाइल नंबर एंटर एंटर करें। अब आपके पास एक ओटीपी आएगा, उस ओटीपी को दिए गए स्थान पर भरें।
- आपके सामने अब एक लिस्ट आयेगी, जिसमें वो सभी नंबर होंगे, जो आपके नाम पर एक्टिव हैं।
- उस लिस्ट में आप अपने हिसाब किसी भी नंबर को रिपोर्ट कर सकते हैं।