लगातार व्हाट्सएप की नई पॉलिसी को लेकर बहुत सारे लोगों के मन में भ्रम थे। बहुत सारे लोग व्हाट्सएप को डिलीट कर रहे थे तथा एप्लीकेशन ने अपना विकल्प तलाश कर रहे थे। कुछ लोग सिगनल ऐप को भी व्हाट्सएप की जगह यूज़ करने का मन बना चुके थे। इसी बीच व्हाट्सएप की ओर से फैसला लिया गया है कि अब किसी भी व्यक्ति का अकाउंट 8 फरवरी के बाद डिलीट नहीं किया जाएगा। व्हाट्सएप अपनी प्राइवेट पॉलिसी को 3 महीने बाद लागू करेगा। व्हाट्सएप में 3 महीने का समय इसलिए दिया है जिससे यूजेस व्हाट्सएप की इस नई पॉलिसी के बारे में जान सकें और इसकी समीक्षा कर सकें।
8 फरवरी से नहीं होगा किसी का अकाउंट बंद
WhatsApp ने बताया है कि लोगों के बीच फैली ”गलत जानकारी’ से बढ़ती चिंताओं के कारण प्राइवेसी अपडेट को टालने का फैसला लिया गया है। WhatsApp ने ये भी कहा है कि प्राइवेसी पॉलिसी के आधार पर कभी भी अकाउंट को हटाने की योजना नहीं बनाई गई है और भविष्य में भी ऐसी योजना नहीं होगी।” कंपनी ने अपने बयान में कहा,”8 फरवरी को किसी को भी WhatsAppअकाउंट सस्पेंड या डिलीट नहीं करना होगा।WhatsApp पर प्राइवेसी और सिक्योरिटी कैसे काम करती है, इसके बारे में जानकारी देने के लिए हम और भी बहुत कुछ करने जा रहे हैं। 15 मई को नया अपडेट ऑप्शन उपलब्ध होने से पहले हम अपनी पॉलिसी के बारे में लोगों का भ्रम दूर कर देंगे। “