क्या है योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग योजना, 10 फरवरी से शुरू हो रहे है रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने गरीब तथा उत्तर प्रदेश के विद्यार्थियों को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कराने के लिए अभ्युदय योजना चलाई है। इस योजना के लिए 10 फरवरी से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो रहे हैं तथा 16 फरवरी से नियमित कक्षाएं भी शुरू हो जाएंगी।

0
442

उत्तर प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बड़ा तोहफा देने वाली है। कई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह बताया जा रहा है कि प्रदेश में योगी सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र छात्राओं को मुफ्त में कोचिंग सेंटर्स की सुविधा उपलब्ध कराएगी। इन कोचिंग सेंटर्स के रजिस्ट्रेशन 10 फरवरी से प्रारंभ हो गए हैं और 16 फरवरी से इन कोचिंग सेंटर्स में नियमित कक्षाएं लगाई जाएंगी। 16 फरवरी से कक्षाएं इसलिए प्रारंभ की जा रही है क्योंकि इस दिन मां सरस्वती का प्रकट दिवस है और इसी दिन देशभर के लोग बसंत पंचमी मनाते हैं।

इन कोचिंग सेंटर्स में एनटीए द्वारा आयोजित JEE(Mains) और NEET की परीक्षाएं, NDA, CDS, अन्य सैन्य सेवाएं, अर्द्धसैनिक, केंद्रीय पुलिस बल की भर्ती संबंधी, Banking PO, SSC, B.ed, TET और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के साथ संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षाएं व साक्षात्कार की तैयारियां कराई जाएंगी। पहले चरण में अभ्युदय कोचिंग सेंटर्स की स्थापना मंडल स्तर पर होगी और उसके बाद इन कोचिंग सेंटर की स्थापना जिला लेवल पर भी की जाएगी। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 71 स्थापना दिवस पर इसकी घोषणा की थी।

विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी (उपाम) द्वारा क्वेश्चन बैंक, प्रश्नोत्तरी आदि भी तैयार कर वेबसाइट पर उपलब्ध कराया जाएगा। कोर्स कंटेंट यूट्यूब से भी लिया जाएगा, साथ ही, विभिन्न उच्च स्तरीय कोचिंग संस्थाओं के स्टडी मैटेरियल भी सरकार की ओर से मुफ्त दिए जाएंगे। मंडल स्तर पर प्रशिक्षण केंद्रों के संचालन और समन्वयन की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबन्धन अकादमी (उपाम) को दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here