बॉलीवुड अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री को कौन नहीं जानता है। उन्होंने बॉलीवुड को एक से एक बड़ी फिल्में दी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1983 “पेंटर बाबू” से की थी। उन्हें इंडस्ट्री में मशहूर अभिनेता मनोज कुमार लेकर आए थे। उन्हीं के बदौलत मीनाक्षी को अपना पहला ब्रेक मिला था। जिसके बाद उन्होंने घायल’, ‘घातक’, ‘जुर्म’, ‘बड़े घर की बेटी’, ‘दहलीज़’, ‘इंतेकाम’, ‘मेरी जंग’ जैसी हिट फिल्मों में काम किया। परंतु उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में पहचान हीरो से मिली थी। जिसमें उनके साथ जैकी श्रॉफ थे। बता दे फिल्म HERO के जरिए मीनाक्षी रातों-रात सुपरस्टार बन गई थी। परंतु वह बॉलीवुड में ज्यादा सक्रिय नहीं रही। उन्होंने अपने करियर में काफी कम FILM की परंतु सारी की सारी फिल्म सुपरहिट रही थी।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मीनाक्षी की अदा के कई दीवाने थे। उन्होंने फिल्म ‘दामिनी’ से बॉलीवुड में तहलका मचा दिया था। इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर थे। बता दे बॉलीवुड की य़ह अभिनेत्री रातों-रात बॉलीवुड से गायब हो गई और जाकर अमेरिका में बस गई। इसके कई सालों बाद जब ऋषि कपूर मीनाक्षी से मिले तो उन्हें पहचान नहीं पाए थे। ऋषि ने एक इंटरव्यू में कहा था, “मैं हैरान हो गया था मीनाक्षी को देखकर, क्योंकि वह पहले से काफी बदल गई थी। मैंने कहा कि मैं तुम्हें अब बिल्कुल भी नहीं पहचान पा रहा हूं, तो वो हंसने लगी।”
हम आपको बता दें मीनाक्षी शेषाद्री 17 साल की उम्र में मिस इंडिया बनी थी और साल 1995 में उन्होंने अमेरिका के एक बिजनेसमैन से शादी कर ली और अब उनके दो बच्चे भी हैं। फिलहाल मीनाक्षी अमेरिका में रहकर अपना डांसिंग स्कूल चलाती हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी भी रहती हैं। मीनाक्षी ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें अमेरिका में कोई नहीं जानता है। वह कुछ समय पहले ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए 6 घंटे लाइन में खड़ी रही। परंतु वहां पर कई भारतीय मौजूद थे, लेकिन किसी ने उन्हें पहचाना भी नहीं और वह इस बात से खुश हैं, क्योंकि वह अभी चकाचौंध की दुनिया से दूर ही रहना चाहती हैं।