पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव तो अगले साल (2021 में) होने को हैं लेकिन आशंका जताई जा रही है कि इस चुनाव में हिंसा का दौर अपने चरम पर होगा। इसकी बानगी अब देखने को भी मिल रही है। बता दें कि बंगाल के नदिया में एक दीवार पर लिखा गया है कि अगर तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ वोट दिया तो खून की नदी बहेगी। गौरतलब है कि TMC के कार्यकर्ताओं पर अक्सर हिंसाा के आरोप लगते रहे हैं।
अभी बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जब बंगाल के दौरे पर गए थे तो उनके काफिले पर भी पथराव किया गया था। इस पथराव का आरोप टीएमसी के कार्यकर्ताओं पर लगा था। वहीं अब रविवार सुबह वॉल राइटिंग वॉर देखने को मिला है। इसमें लोगों को संबोधित करते हुए लिखा गया है कि अगर बीजेपी को वोट दिया तो हत्या कर दी जाएगी। ये घटना नदिया जिले की है, जहां दीवार पर बीजेपी को वोट देने वालों को धमकी दी गई है। बता दें कि इस तरह की वॉल राइटिंग नदिया के शांतिपुर इलाके में देखने को मिली है।
पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में मतदाताओं को धमकाने के लिए दीवारों पर बांग्ला में लिखा है कि "#TMC के खिलाफ एक भी वोट पड़ा तो हम खून की नदियां बहा देंगे। अगर भाजपा को एक भी वोट दिया तो आपको उसके नतीजे भुगतने होंगे।"
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) December 20, 2020
क्या यही ममता राज का लोकतंत्र है! pic.twitter.com/ewiAu796my
क्या लिखा है दीवार पर
आपको बता दे कि इस इलाके से बीजेपी के जगन्नाथ सरकार सांसद हैं और अरिन्दम भट्टाचार्य टीएमसी से विधायक हैं। दीवार पर बांग्ला भाषा में लिखा गया है कि, ‘अगर टीएमसी के खिलाफ एक भी वोट पड़ा तो हम खून की नदियां बहा देंगे।’ इसमें साफ तौर पर बीजेपी के खिलाफ वोट करने की बात कही गई है। लिखा है कि, “अगर बीजेपी को एक भी वोट दिया तो आपको उसके नतीजे भुगतने होंगे।
बंगाल चुनाव से पहले हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है, इसके पहले शनिवार रात असामाजिक तत्वों ने उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में बीजेपी के दफ्तर में आग लगा दी। इस वजह से इलाके में तनाव का मौहाल बना हुआ है। इस घटना के लिए भाजपा ने टीएमसी को जिम्मेदार बताया है।