गृहमंत्री अमित शाह से मिले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल, राज्य की क़ानून व्यवस्था को लेकर हुई चर्चा

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनगड़ ने आज़ गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की है। बता दें कि धनखड़ ने शुक्रवार को अंतिम समय में राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर केंद्रीय गृहमंत्री से चर्चा के लिए दिल्ली से कोलकाता लौटने का कार्यक्रम बदल दिया था।

0
635
चित्र साभार: ट्विटर @jdhankhar1

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनगड़ ने आज़ भारत के गृहमंत्री अमित शाह से मुलाक़ात की है।आपको बता दें कि धनखड़ ने शुक्रवार को अंतिम समय में राज्य की कानून व्यवस्था की स्थिति पर केंद्रीय गृहमंत्री से चर्चा के लिए दिल्ली से कोलकाता लौटने का कार्यक्रम बदल दिया था। वे आज वापस बंगाल लौटेंगे। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही लगातार पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर जारी था। जिसे लेकर राज्यपाल ने कई बार चिंता जताई थी।

जगदीप धनखड़ ने इससे पहले गुरुवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द व गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। ये कहा जा रहा है कि उन्होंने राष्ट्रपति व गृहमंत्री को बंगाल में कानून व्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर रिपोर्ट सौंपी है और हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है। धनखड़ ने गुरुवार को राजधानी में बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी से भी मुलाकात की थी। राज्यपाल बुधवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के चेयरमैन जस्टिस अरुण कुमार मिश्रा से भी मिले थे।

गुरुवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हिंसा को सिरे से खारिज करते हुए केंद्र सरकार और राज्यपाल पर ही आरोप लगाए थे। इसके बाद कलकत्ता हाई कोर्ट ने शुक्रवार को तल्ख टिप्पणी करते हुए बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा को लेकर ममता सरकार की भूमिका पर गंभीर सवाल उठाए थे। साथ ही हिंसा की जांच के लिए राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को एक समिति गठित करने का निर्देश दिया। आपको बता दें कि चुनावी परिणामों के बाद प्रदेश में भीषण हिंसा हुई थी जिसमे काफी लोगों के घर छोड़ने की भी ख़बर आयी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here