पश्चिम बंगाल की सरकार पर लगातार बहुत सारे प्रश्न खड़े होते जा रहे हैं। इसी बीच पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के रूप में 1 साल पूरा किया। इस दौरान उन्होंने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड की जिसमें उन्होंने ममता सरकार पर बहुत सारे गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हिंसा और भ्रष्टाचार बंगाल में शासन का हिस्सा हो चुका है। अपलोड की गयी इस वीडियो में मोदी, केंद्रीय मंत्रियों, लोकसभा स्पीकर, देश-विदेश के मेहमानों और उनके अलग-अलग स्थानों के दौरे की तस्वीरें दिखाई गई हैं और धनखड़ का वॉइस ओवर है।
बंगाल के इतिहास पर बात करते हुए राज्यपाल ने कहा, “शासन के कुछ पहलू चिंता का विषय हैं। पुलिस के संरक्षण के तहत हिंसा, भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी शासन का हिस्सा बन गई है। मुझे लगता है कि सत्यजीत रे इसे बिल्कुल पसंद नहीं करेंगे। जैसा फिल्म में दिखाया गया वैसा ही कुछ पश्चिम बंगाल में होगा।” इस पूरी वीडियो में राज्यपाल ने 1980 में सत्यजीत रे की फ़िल्म “हिरक रजार देशो” का जिक्र किया।
इससे पहले भी राज्यपाल और ममता सरकार के बीच कई बार तनातनी हो चुकी है। पश्चिम बंगाल में लगातार हो रही हिंसा और राहत कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप ममता सरकार पर पहले भी लगते रहे हैं। राज्यपाल ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाते हुए कहा, ”यह लोकतांत्रिक मूल्यों का खात्मा है। महिलाओं के अधिकारों से समझौता किया गया है, पुलिस द्वारा ऑपरेशन का डर सभी में व्याप्त है। इससे व्यापार, उद्योग, शिक्षा और सर्विस सेक्टर में तेजी से गिरावट आई है। हमारे युवाओं और कार्यबल की भगदड़ डरावनी है और इसे रोकने की जरूरत है।” धनखड़ ने यह भी कहा कि लोकतंत्र को सामान्य करने के लिए निष्पक्ष चुनाव आवश्यक है, लेकिन संस्थागत धांधली से यह संभव नहीं है।
Image Source: Tweeted by @ANI