क्या सच में विकी कौशल को मुंबई पुलिस ने किया था गिरफ्तार? अभिनेता ने ट्वीट कर खुद बताई सारी सच्चाई

0
614

कोरोना महामारी से लड़ने के लिए इन दिनों पूरे देश में 3 मई तक लॉकडाउन लागू है और ऐसे में सभी बॉलीवुड स्टार्स भी अपने-अपने घरों में ही कैद है। सरकार पहले ही आदेश दे चुकी है कि अनावश्यक कार्यों के लिए घर से बाहर ना निकले। इन्हीं सब के बीच हाल ही में खबर आई थी कि फिल्म अभिनेता विकी कौशल लॉकडाउन के नियमों का उल्लघंन कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के अनुसार उन्हें मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था और कड़ी फटकार लगाने के बाद उन्हें रिहा कर दिया गया।

इस पूरे मामले पर अब विकी कौशल का बयान सामने आ गया है। उन्होंने अपने खिलाफ चल रही सभी खबरों को अफवाह करार दिया है। विकी ने ट्वीट कर बताया कि, “मेरे
खिलाफ आधारहीन अफवाहे फैलाई जा रही है कि मैंने लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन किया है और पुलिस ने मुझे हिरासत में लिया है। जब से लॉकडाउन चालू हुआ है, मैंने अपने घर के बाहर एक कदम भी नहीं रखा है। कृप्या मेरे खिलाफ गलत अफवाहे ना फैलाएं।”

विकी कौशल के इस ट्वीट से साफ है कि वे अपने खिलाफ चल रही गलत खबरों से काफी परेशान और नाराज़ है। उन्होंने अपने इस ट्वीट में मुंबई पुलिस को भी टैग किया है। पिछले दिनों विकी कौशल की बिल्डिंग में एक 11 साल की लड़की कोरोना पॉज़िटिव पाई गई थी, जिसके बाद उनके पूरे अपार्टमेंट को सील कर दिया गया था। विकी कौशल के अलावा राजकुमार राव भी उसी बिल्डिंग में रहते है। गौर करने वाली बात यह है कि बिल्डिंग सील होने के बाद भी अभिनेता के खिलाफ ऐसी खबरे फैलाई जा रही है, जबकि फिलहाल वह अपन घर से बाहर भी नहीं निकल सकते हैं।

Image Source: Tweeted by @vickykaushal09

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here