इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस को बॉलीवुड बनाम टॉलीवुड की लड़ाई कहना गलता नहीं होगा। गांधी जयंती के अवसर पर इस हफ्ते बड़े पर्दे पर दो फिल्में रिलीज़ हुई हैं। एक ओर ऋतिक रोशन और टाइगर श्रोफ की ‘वॉर’ है तो वहीं दूसरी ओर सत्य घटना पर आधारित फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ है। लेकिन इस लड़ाई में फिल्म वॉर ने सई रा नरसिम्हा रेड्डी को बुरी तरह पछाड़ कर रख दिया है।
ये दोनों ही फिल्में लगभग 200-250 करोड़ में बनकर तैयार हुई हैं। फेस्टिव सीज़न होने के कारण सिनेमाघरों में दर्शकों की जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। फिल्म वॉर ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। पहले दिन फिल्म ने लगभग 53 करोड़ की कमाई की है, जो बॉलीवुड में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। वहीं सई रा नरसिम्हा रेड्डी दर्शकों के लिए तरसती नज़र आ रही है।
सस्पेंस, एक्शन और थ्रीलर से भरपूर है ‘वॉर’ फ़िल्म। इस फिल्म का जब ट्रेलर रिलीज़ किया गया था तो ऐसा लगा मानो फिल्म में केवल एक्शन सीन्स की भरमार होगी। लेकिन यह एक कंपलीट पैकेज फिल्म है जिसमें सस्पेंस और थ्रीलर के साथ इमोशंस भी देखने को मिलेंगे। फिल्म की कहानी सेना और देशभक्ति के इर्द-गिर्द घूमती नज़र आती है। मेजर कबीर लूथरा (ऋतिक रोशन) देश के लिए कुछ भी करने को हर समय तत्पर रहते हैं, लेकिन एक दिन अचानक वह अपने ही देश से गद्दारी कर बैठते हैं और फरार हो जाते हैं।
कबीर को ढूंढने का जिम्मा खालिद खान (टाइगर श्रोफ) को दिया जाता है। खास बात यह है कि खालिद को कबीर सिंह ने ही ट्रेनिंग दी होती है। क्या खालिद कबीर को पकड़ने में कामयाब हो पाते हैं? क्यों कबीर सिंह अपने देश के साथ गद्दारी करते हैं? इन सवालों का जवाब जानने के लिए आपको सिनेमाघर का रुख करना पड़ेगा। फिल्म की कहानी आपको बांधे रखने में कामयाब रहती है। फिल्म देखकर साफ पता लग रहा है कि वाणी कपूर को केवल ग्लैमर के लिए स्क्रीन पर जगह दी गई है।
फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म का जबरदस्त डायरेक्शन और शूटिंग लोकेशन इसका प्लस पॉइंट है। पूरी दुनिया के 27 शहरों में इसे शूट किया गया है। फिल्म में केवल दो गानों को जगह दी गई है लेकिन यह गाने थियेटर से बाहर निकलने के बाद आपके दिमाग में फिट हो जाएंगे।
वहीं दूसरी ओर 1857 के दौर की देशभक्ति से रुबरु कराएगी फिल्म ‘सई रा नरसिम्हा रेड्डी’ यह फिल्म 1857 के विद्रोह से दस वर्ष पहले दक्षिण भारत के उय्यलवाड़ा गांव की कहानी दर्शाती है। वहां के पालेदार नरसिम्हा रेड्डी (चिरंजीवी) अपनी प्रजा के बीच बेहद लोकप्रिय होते हैं। वह अंग्रेजों के द्वारा प्रजा पर हो रहे अन्याय देख नहीं पाते और इसी के खिलाफ अपनी आवाज़ उठाते हैं। उनके गुरु (अमिताभ बच्चन) इस काम के लिए उन्हें सही दिशा दिखाते हैं। इस ऐतिहासिक कहानी को 1857 के विद्रोह की नींव के रुप में भी जाना जाता है।
साहो के डायरेक्टर सुरेंद्र रेड्डी के निर्देशन में बनी यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलेगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज़ हुई है। बाहूबली और केजीएफ जैसी हिट फिल्मों के बाद पूरे देश में साउथ इंडियन फिल्मों की डिमांड बढ़ गई है। फिल्म में चिरंजीवी और अमिताभ बच्चन के अलावा तमन्ना भाटिया, नयनतारा, सुदीप किच्चा और रवि किशन भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फिल्म की लंबाई कहीं ना कहीं दर्शकों को नापसंद आ रही है, जिसे एडिट कर 20-25 मिनट तक कम किया जा सकता था।
कौन-सी फिल्म देखने का मन बनायें
वॉर और सई रा नरसिम्हा रेड्डी में कुछ बातें समान नज़र आती हैं। दोनों ही फिल्मों में एक्शन सीन्स की भरमार है और आपको देशभक्ति की याद दिलाती है। एक फिल्म में लड़ाई अंग्रेजों के खिलाफ है तो दूसरी फिल्म में इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ। बहरहाल पहले दिन की कमाई की तुलना में सई रा नरसिम्हा रेड्डी, वॉर की कमाई के 10 प्रतिशत जितनी भी कमाई नहीं कर पाई है। इन आंकड़ों को देखकर आप खुद ही फैसला कर सकते हैं कि कौन-सी फिल्म के लिए सिनेमाघर का रुख करना बेहतर साबित होगा।