देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं, कई प्रदेशों में संक्रमण तेजी से भी बढ़ रहा है। जिसके लिए वहां पर नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं उत्तराखंड से यह खबर आ रही है कि उत्तराखंड शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने एक बैठक के जरिए यह निर्णय लिया है कि उत्तराखंड में 2 दिसंबर से विद्यार्थियों के लिए वर्चुअल कक्षाएं प्रारंभ की जाएंगी। यह कक्षाएं 10वीं तथा 12वीं से संबंधित होंगी। उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद यह फैसला लिया गया है। अधिकारियों के मुताबिक जेईई और एनईईटी कोचिंग के लिए वर्चुअल क्लासेस शनिवार और रविवार को आयोजित की जाएगी।
सोमवार से शुक्रवार तक चलेगी कक्षाएं
राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा अभियान डॉ मुकुल सती की ओर से राज्य के सभी प्रमुख मुख्य शिक्षा अधिकारियों तथा जिला शिक्षा अधिकारियों की मीटिंग के बाद उन्हें यह आदेश दिया गया है कि 2 दिसंबर से राज्य के सभी 500 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में वर्चुअल कक्षाओं के माध्यम से सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक 10वीं और 12वीं की पढ़ाई शुरू की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार यह कक्षाएं सोमवार से शुक्रवार तक संचालित होंगी।
27.11.2020 को शाम 6 बजे तक राज्य में कोरोना वायरस के 530 नए मामले सामने आए हैं| राज्य में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 73527 हो गई है|@tsrawatbjp @PIBHindi @MoHFW_INDIA @AIRNewsHindi @DDNewsHindi @DIPR_UK pic.twitter.com/gVDwVmxf9b
— PIB in Uttarakhand (@PIBDehradun) November 27, 2020