अभी नहीं वापस आ रहा विजय माल्या, लग सकता है वक्त

0
535

नई दिल्ली: भगोड़े कारोबारी विजय माल्या को भारत लाए जाने की खबरें काफी सुर्खियों में चल रही थीं कि कल बुधवार रात को ही भगोड़े माल्या को लंदन से मुंबई लाया जा रहा है। लेकिन अब खुद भगोड़े विजय माल्या ने इन खबरों पर विराम लगा दिया है। माल्या ने ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स पर कहा कि, “उन्हें (मीडिया) खुद पता होगा कि वे क्या बोल रहे हैं।” इससे पहले बुधवार की शाम तक खबरें सुनने को मिल रही थीं कि माल्या को लेकर सीबीआई और ईडी के अधिकारी रात में कभी भी भारत पहुंच सकते हैं जहाँ उन्हें मुंबई की ऑर्थर जेल में रखा जाएगा लेकिन टाइम्स ऑफ इंडिया ने जब बुधवार को माल्या के पर्सनल असिस्टेंट से बात की तो उन्होंने इस खबर को नकार दिया।

उन्होंने कहा ऐसी कोई जानकारी उनके पास नहीं है। इसके बाद लंदन स्थित भारतीय हाई कमीशन के सीनियर अधिकारी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि माल्या अभी भारत नहीं लाए जा रहे। उन्होंने कहा, “मीडिया ने कहीं से सीबीआई का पुराना बयान उठा लिया था। स्थिति अभी पहले जैसी ही है, अभी और वक्त लगेगा।” आपको बता दें कि बंद पड़े किंगफिशर एयरलाइंस के मालिक विजय माल्या पर देश के 17 बैंकों का 9 हजार करोड़ रुपये बकाया है। वह 2 मार्च, 2016 को भारत छोड़कर ब्रिटेन भाग गया था।

और पढ़ें: नीरव, चोकसी और माल्या जैसे भगोड़ों से कर्ज वसूले रिजर्व बैंक: पी चिदंबरम

भारतीय एजेंसियों ने यूके की कोर्ट से माल्या के प्रत्यर्पण की अपील की और लंबी लड़ाई के बाद यूके की अदालत ने 14 मई को भारत के माल्या प्रत्यर्पण की अपील पर मुहर लगा दी। नियम के अनुसार, भारत सरकार को माल्या को उस तारीख से 28 दिन के अंदर यूके से ले आना है। ऐसे में 20 दिन गुजर चुके हैं। उधर, प्रत्यर्पण की सारी कानूनी प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है। ऐसे में माल्या को कभी भी भारत लाया जा सकता है लेकिन कब इसकी जानकारी अभी नहीं आई है।

Image Source: Tweeted by @ians_india

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here