फिल्म ‘शकुंतला देवी’ की लीड एक्ट्रेस विद्या बालन ने दिलाया शकुंतला देवी को उनके वर्ल्ड रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट

ह्यूमन कंप्यूटर और मैथ्स जीनियस शकुंतला देवी ने 1980 में बनाया था वर्ल्ड रिकॉर्ड। हालांकि उस समय गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा उन्हें आधिकारिक प्रमाण पत्र नही मिला था। उनकी बेटी को यह प्रमाण पत्र दिलाने में विद्या बालन और फिल्म ‘शकुंतला देवी’ की स्टार कास्ट का अहम योगदान रहा है।

0
578

पूरे विश्व में ह्यूमन कंप्यूटर के नाम से विख्यात शकुंतला देवी (Shakuntla devi) के जीवन पर आधारित बायोपिक फिल्म इस शुक्रवार अमेज़ॉन प्राइव वीडियो पर रिलीज़ हो गई है। शकुंतला देवी को मैथ्स का जीनियस माना जाता है। उन्होंने 18 जून, 1980 को ब्रिटेन के इंपीरियल कॉलेज में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जिसमें उन्होंने 13-13 अकों की दो संख्याओं को मात्र 28 सेकेण्ड में गुणा (Multiply) कर दिया था। लेकिन इस वर्ल्ड रिकॉर्ड का अधिकारिक प्रमाण पत्र उन्हें मरणोप्रांत प्राप्त हुआ है।

विद्या बालन (Vidya Balan) ने बताया कि फिल्म शकुतंला देवी की शूटिंग के दौरान उनकी बेटी अनुपमा चटर्जी (Shakuntla Devi daughter) से कई बार मिलना हुआ। तभी अनुपमा ने बताया कि अभी तक उनकी माँ के वर्ल्ड रिकॉर्ड का अधिकारिक प्रमाण पत्र उन्हें नहीं मिल पाया है। इसके बाद विद्याबालन, फिल्म निर्माता विक्रम मल्होत्रा और अमेज़ॉन प्राइम वीडियो की टीम ने मिलकर गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड वालों से संपर्क किया।

विद्या बालन और उनकी टीम की कोशिशें रंग लाईं और रिकॉर्ड बनाने के लगभग 40 साल बाद गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड वालों ने इसका अधिकारिक प्रमाण पत्र दिया। लेकिन दुख की बात ये है कि ये प्रमाण पत्र देखने के लिए शकुंतला देवी अब जीवित नहीं हैं। शकुंतला देवी की उपलब्धि का सर्टिफिकेट उनकी बेटी अनुपमा चटर्जी को सौंपा गया। यह सर्टिफिकेट मिलने पर अनुपमा चटर्जी ने फिल्म शकुंतला देवी की पूरी टीम और गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का आभार व्यक्त किया है।

Image Source: Tweeted by @vidya_balan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here