जामिया में पुलिस की बर्बरता का वीडियो आया सामने, छात्रों को पीटते दिखाई दे रही है पुलिस

0
306

दिल्ली | दिल्ली स्थित जामिया मिल्लिया इस्लामिया में पिछले साल 15 दिसंबर को दिल्ली पुलिस ने लाइब्रेरी के अंदर घुसकर छात्रों को बर्बरता से पीटा था। अब करीब दो महीने के बाद उस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। जामिया की ओल्ड लाइब्रेरी की इस फ़ुटेज में नजर आ रहा है कि छात्र वहाँ पढ़ाई कर रहे थे। तभी अचानक पुलिस अंदर घुसती है और लाइब्रेरी के अंदर पढ़ रहे छात्रों को बुरी तरह से पीटने लगती है। इस घटना में काफी छात्र घायल हुए थे। वहीं अब तक जामिया की वो लाइब्रेरी बन्द ही पड़ी है। पुलिस की इस पिटाई में एक छात्र की आंख भी चली गई थी। हालाँकि बोले इंडिया पोर्टल इस वीडियो की सत्यता की कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है।

आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों ने शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन किया था। 15 दिसंबर की रात को दिल्ली पुलिस जबरन यूनिवर्सिटी के अंदर घुसी और छात्रों को बेरहमी से पीटने लगी। इस मामले में जामिया प्रशासन की ओर से पुलिस के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी। फिलहाल पुलिस अभी भी इस मामले की जाँच की जा रही है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्र विश्वविद्यालय प्रशासन से दिल्ली पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

CAA को लेकर देशभर में काफ़ी विरोध हो रहा है। दिल्ली के शाहीन बाग में पिछले दो महीने से CAA को वापस लिए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन चल रहा है। दो महीने तक लगातार प्रदर्शन के बाद आखिरकार शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार से बातचीत करने का फैसला किया है। शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी रविवार को दोपहर दो बजे मार्च करके गृह मंत्री अमित शाह से मिलने वाले हैं। फिलहाल प्रदर्शनकारियों ने न ही मार्च के लिए पुलिस से मंजूरी ली है और न ही गृह मंत्री से मुलाकात के लिए कोई अपॉइंटमेंट ली है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब सरकार ने उन्हें बुलाया है तो सुरक्षा के इंतजाम भी उनकी ही जिम्मेदारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here