उत्तर प्रदेश में अब वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगी मुक़दमों की सुनवाई

0
314

प्रयागराज | कोरोना के चलते देश भर में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है, ऐसे में देश के सभी जरूरी संस्थान बन्द पड़े हैं। ऐसे में देश भर के सभी जरूरी काम काज रुके हुए है। लेकिन इस बीच इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अपने काम को आगे बढ़ाने के लिए एक नया तरीका इजात किया है।

सोशल डिस्टेंसिंग को बनाए रखते हुए वादकारियों को न्याय उपलब्ध कराने के लिए सूबे में वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुकदमों की सुनवाई की व्यवस्था की गई है। इलाहाबाद हाईकोर्ट एवं जिला अदालत परिसरों में वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुकदमों की सुनवाई की जा सकेगी, इसके लिए एक साफ्टवेयर तैयार किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अदालतो को इंटरनल कनेक्टिविटी से चलाये जाने की व्यवस्था की है। इसके लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होगी। कोर्ट कार्यवाही चलाने के लिए उपलब्ध संसाधनों से ही साफ्टवेयर तैयार कर बृहस्पतिवार से लागू कर दिया गया है। लखनऊ पीठ सहित इलाहाबाद हाईकोर्ट एवं प्रदेश की जिला अदालतों में वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुकदमों की सुनवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Image Attribution:  Vroomtrapit at English Wikipedia / CC0

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here