उत्तर प्रदेश में अनलॉक 3 में बाजारों को शनिवार और रविवार के लिए बंद कर दिया जाता था। यानी शुक्रवार की रात से सोमवार की सुबह तक बाजार पूरी तरह से बंद रहते थे। जिसके कारण व्यापारियों को और लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन परेशानियों को समझकर और योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिसे प्रदेश वासियों के लिए एक अच्छा कदम समझा जा सकता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को अपने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिए कि कोरोना की रोकथाम के लिए सभी सम्भव प्रयास किये जाये।
सी एम योगी ने शनिवार रविवार के साप्ताहिक लॉकडाउन पर ऐलान किया कि अब शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक बंदी नहीं रहेगी। अनलॉक 4 में सिर्फ रविवार को बंदी रहेगी। इसके अलावा हर रोज बाजार सुबह 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक खुले रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी शहर तथा सभी गांव में बाजारों की साप्ताहिक बंदी रविवार को निर्धारित की जाए। शनिवार को सारी दुकानें खोली जाएंगी।
इससे पहले अनलॉक 4 के लिए निर्देश जारी हुए थे उसके अनुसार सभी स्कूल-कॉलेज व कोचिंग संस्थान 30 सितम्बर तक बंद रहेंगे। 21 सितम्बर से कन्टेनमेंट जोन के बाहर के क्षेत्र में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र शिक्षकों से परामर्श के लिए स्कूल कालेज जा सकेंगे। स्कूलों में 50 प्रतिशत शिक्षक व कर्मचारियों को आनलाइन परामर्श के लिए बुलाया जा सकता है।
Image Source: Tweeted by @CMOfficeUP