उत्तर प्रदेश सरकार लगातार प्रगति के पथ पर उत्तर प्रदेश को बढ़ाने का काम कर रही है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ऐलान किया है कि संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में टॉप 10 आने वाले आईएएस तथा पीसीएस के घरों तक पक्की सड़क का निर्माण कराया जाएगा। जिनके घरों तक पक्की सड़क है उसका सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इससे जहां आवागमन की बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी, वहीं उनकी प्रतिभा का सम्मान भी होगा। यही नहीं, वहां के छात्र/छात्राओं में आईएएस परीक्षा में प्रतिभाग करने व सफलता प्राप्त करने के लिये एक नई ऊर्जा का संचार होगा।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का कहना है, “जहां सड़कें बनाई जाएंगी, वहां पर संबंधित युवक या युवती का बोर्ड लगाया जाएगा जिससे वहां के छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिल सके।” यह फैसला तब लिया गया जब केशव प्रसाद मौर्या अपने घर पर लोक निर्माण विभाग की बैठक में हिस्सा ले रहे थे। मौर्य ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं कि जो धन आवंटित हुआ है उसका सदुपयोग होना चाहिए।पूवार्न्चल विकास निधि व बुन्देलखण्ड विकास निधि के कार्य तेजी से कराये जांय। उन्होंने कहा कि यदि किसी भी निर्माण कार्य में बेईमानी की गई तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि 250 की आबादी के जो गांव किसी भी योजना से सड़कों से जुड़ गये हैं वहां सड़कों की देखरेख की जाये और बचे गांवों में सड़के बनाई जायें।