हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों के लिए बड़ा ऐलान किया है। जिसके अनुसार जिन पत्रकारों की मृत्यु संक्रमण के कारण हुई है उनके परिवारों को 10 लाख रूपये का मुआवजा दिया जाएगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक के दौरान ही कोरोना वायरस के संक्रमण से दिवंगत प्रदेश के सभी पत्रकारों के परिवार के लोगों को दस-दस लाख की आर्थिक सहायता देने का निर्देश दिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के इस निर्देश के बाद रविवार को ही सूचना विभाग दिवंगत पत्रकारों का ब्यौरा जुटाने में लग गया है। जिससे जल्द से जल्द सहायता प्रदान की जा सके।
कोरोना संक्रमण की पहली और दूसरी लहर में बहुत सारे पत्रकार कोरोना संक्रमित हुए थे जिनके कारण उनकी जान भी चली गई थी। इन पत्रकारों के आश्रितों के सामने जीवन यापन करने का बड़ा सवाल खड़ा हो गया था। इससे पहले शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अपने माता-पिता को गंवा देने वाले बच्चों के संरक्षण और उनकी देखभाल के लिए एक विशेष योजना को लागू करने का निर्णय लिया था। एक दिन पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिनके माता पिता की मृत्यु कोरोना से हो गई है उनकी पढ़ाई का सारा खर्चा सरकार उठाएगी तथा जिन बच्चियों का कोई संरक्षक नहीं है उन्हें कस्तूरबा गांधी बाल गृह में रखा जाएगा।