उत्तर प्रदेश लगातार योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नई-नई उपलब्धियों को प्राप्त कर रहा है इसी बीच खबर आ रही है कि उत्तर प्रदेश भारत का पहला राज्य बन चुका है जिसमें कोरोना के 3 करोड़ मामलों की जांच हुई है। देश में कोरोना के करोड़ मामलों की जांच करने के बाद उत्तरप्रदेश ने एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में संक्रमण के 81 नए मामले सामने आए हैं, 2587 कोरोनावायरस मामलों में से करीब 692 लोग होम आइसोलेशन में है वहीं निजी चिकित्सालय में करीब 211 लोग इलाज करवा रहे हैं। उत्तर प्रदेश का रिकवरी रेट 98.12% है। पिछले 24 घंटे में 181 तथा अब तक 591194 लोग संक्रमण से ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
उत्तरप्रदेश कर रहा है उत्कृष्ट प्रदर्शन
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया, “आज 18 फरवरी को वैक्सीन की डोज फ्रंट लाइन कर्मियों को लगाई गई है। छूटे हुए स्वास्थ्य कर्मियों को एक और मौका देते हुए कल 19 फरवरी को वैक्सीनेशन लगाने का कार्य किया जाएगा। इसी दौरान 22 फरवरी को भी फ्रंट लाइन कर्मियों को वैक्सीन लगाने का कार्य भी किया जाएगा। उत्तर प्रदेश लगभग 10 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों एवं फ्रंट लाइन कर्मियों के वैक्सीनेशन का कार्य करने वाला देश में पहला राज्य है। ‘मेरा कोविड केन्द्र’ ऐप के माध्यम से उपयोगकर्ता द्वारा 05 किलोमीटर के दायरे में स्थित कोविड-19 जांच केन्द्र की जानकारी प्राप्त की जा सकती है तथा जांच का परिणाम डीजी एमएचयूपी वेबसाइट पर स्मार्ट फोन के माध्यम से जाना जा सकता है।” पिछले 24 घंटे में उत्तर प्रदेश में कोरोना से केवल 3 लोगों की मृत्यु हुई है।