यूपी सरकार का फैसला, राज्य के हर थाना क्षेत्र में बनेगा कोरोना केंद्र

जिन पुलिसकर्मियों की कोरोना संक्रमण से ग्रसित क्षेत्रों में ड्यूटी लगी है, उन्हें संक्रमण से बचने के उपाय बताए जाएं। कोरोना के ए-सिम्प्टोमैटिक मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए इस संबंध में भी इन सभी लोगों को जानकारी दी जाए।

0
417

लखनऊ | उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना से लड़ने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। कोरोना से लड़ाई लड़ने को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चर्चा विदेशों में भी हो रही है। वो लगातार कोरोना से जंग लड़ने के लिए कुछ न कुछ फैसले लेते ही दिख रहे हैं। इस कड़ी में योगी आदित्यनाथ ने एक और महत्वपूर्ण फैसला लिया है। सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि उत्तर प्रदेश के सभी थानों, पुलिस चौकियों, जेलों, पुलिस वाहिनियों तथा पुलिस के अन्य कार्यालयों में कोरोना केंद्र स्थापित किये जायें।

उन्होंने कहा कि पुलिस एवं पीएसी कर्मियों, होमगार्ड्स तथा जेल के कर्मचारियों को हर हाल में कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए सभी आवश्यक जानकारी व प्रशिक्षण भी दिया जाए। ये निर्देश मुख्यमंत्री ने बुधवार को अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक बैठक में दिए। उन्होंने कहा कि जिन पुलिसकर्मियों की कोरोना संक्रमण से ग्रसित क्षेत्रों में ड्यूटी लगी है, उन्हें संक्रमण से बचने के उपाय बताए जाएं। कोरोना के ए-सिम्प्टोमैटिक मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए इस संबंध में भी इन सभी लोगों को जानकारी दी जाए।

और पढ़ें: कोरोना संक्रमित 11 दिन बाद किसी दूसरे को संक्रमित नहीं कर सकता

इसके लिए सभी पुलिसकर्मियों, होमगार्ड्स स्वयंसेवकों व जेलकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ-साथ उन्हें मास्क लगाने के विषय में जागरूक करें। इन कर्मियों को मास्क और ग्लव्स भी उपलब्ध कराए जाएं। सभी कोरोना केन्द्रों पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाए। कोरोना केन्द्रों पर पोस्टर के माध्यम से कोरोना संक्रमण के संबंध में जानकारी प्रदर्शित की जाए। बैठक में अपर मुख्य सचिव गृह एवं सूचना अवनीश कुमार अवस्थी, डीजीपी एचसी अवस्थी व एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार सहित अन्य वरिष्ठअधिकारी भी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here