केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने RIPPED JEANS विवाद पर दी प्रतिक्रिया, कहा – मंत्रियों का ये सलाह देना सही नहीं

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने पिछले दिनों एक जनसभा को संबोधित करते हुए महिलाओं के रिप्ड जींस पर आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था कि जो महिलाएं ऐसे कपड़े पहनती है, वह बच्चों को कैसा माहौल देती होंगी।

0
413
चित्र साभार: ट्विटर @ShobhaBJP

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों में रिप्ड जींस विवाद ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। सभी लोग इस पर अपनी अपनी राय दे रहे थे। इसी बीच अब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी अपना व्यक्तिगत विचार बताया है। दरअसल एक मीडिया हाउस द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें केंद्रीय मंत्री शामिल हुई थी, जहां उनसे उनके पार्टी के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए RIPPED JEANS वाले बयान पर सवाल किया गया तो स्मृति ईरानी ने बड़ी सहजता के साथ अपनी इस पर प्रतिक्रिया दी है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्मृति ईरानी ने अपने बयान में कहा, “दुनिया में कुछ चीजें बहुत पवित्र होती है, जिसमें महिलाओं का अपनी मर्जी के अनुसार जीवन व्यतीत करना भी शामिल है। हम नेताओं और मंत्रियों का काम महिलाओं को मर्यादा में सीमित करना नहीं है। वह क्या पहनती हैं, कहां जाती है। इससे हमारा कोई लेना देना नहीं है। हमारा काम सिर्फ इतना है कि हम उन्हें एक बेहतर वातावरण दे, जिसमें वह खुले मन से अपनी जिंदगी व्यतीत कर सकें।” वहीं केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि नेताओं का काम देश के कानून व्यवस्था पर अपनी नजर रखना है और किसी को कोई हक नहीं है कि वह किसी महिला के परिधान पर कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर सके।

हम आपको बता दे स्मृति ईरानी ने अपने बयान में एक बार भी सीएम तीरथ सिंह रावत का जिक्र नहीं किया है, लेकिन यह बात साफ हो गई कि महिलाओं के ऊपर दिए गए इस अभद्र बयान ने उन्हें भी काफी निराश किया है। बता दे पिछले दिनों उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए महिलाओं के रिप्ड जींस पर आपत्तिजनक बयान देते हुए कहा था कि जो महिलाएं ऐसे कपड़े पहनती है, वह बच्चों को कैसा माहौल देती होंगी, जिसके बाद इस बात ने सोशल मीडिया से लेकर बॉलीवुड हस्तियों को भी प्रतिक्रिया देने पर मजबूर कर दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here