कर्नाटक विधानसभा में महिलाओं के प्रति गलत बयानबाजी करने वाले विधायक को लेकर अब राजनीति तेज हो चुकी है। कांग्रेस की गई महिला नेताओं ने उनके बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। तो वहीं दूसरी और भारतीय जनता पार्टी के नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी इस मामले पर अपना पक्ष रख दिया है। उनका कहना है कि कांग्रेस को महिला सशक्तिकरण की बात करने से पहले अपने नेता (रमेश कुमार) को निलंबित करना चाहिए। उसके बाद उत्तर प्रदेश में, ‘मैं लड़की हूं लड़ सकती हूं’ जैसे नारे लगाने चाहिए।’
जया बच्चन ने कहा, ‘अगर इस मानसिकता के लोग संसद में हैं, तो कैसे उन्हें बदला जाए। हमें ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते दूसरे लोगों के लिए एक उदाहरण पेश करना चाहिए, जिससे कोई भी इस प्रकार कि टिप्पणी करनी की हिम्मत नहीं करेगा।’ हालांकि आपको बताना जब इस पूरे मामले पर विवाद बढ़ने लगा तो आरोपी विधायक ने माफी मांग ली।
क्या है पूरा मामला?
बता दें कर्नाटक विधानसभा में बाढ़ के कारण हुई दवाई को लेकर विधायक चर्चा की मांग कर रहे थे जिसे लेकर विधानसभा में जोरदार हंगामा हुआ। स्पीकर ने विधायकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ। इसके बाद स्पीकर हेगड़े ने कहा, ‘रमेश कुमार आप जानते हैं, अब मुझे लग रहा है कि मुझे इस स्थिति को एन्जॉय करना चाहिए। मैंने तय किया है कि अब किसी भी को भी रोकने और स्थिति को संभालने की कोशिश नहीं करूंगा। आप लोग चर्चा करिए।’ इस पर कांग्रेस विधायक रमेश कुमार ने कहा, ‘एक पुरानी कहावत है… जब बलात्कार को रोका नहीं जा सके तो लेटिए और मजे लीजिए… अभी आपकी स्थिति बिल्कुल ऐसी ही हो गई है।’