लॉकडाउन की वजह से भले ही अभी देश में रेल सुविधाओं पर रोक लगी हो लेकिन केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल लगातार कई बड़े फैसले ले रहे हैं। हाल ही में पियूष गोयल ने यात्रियों के लिए IRCTC-SBI RuPay Card की सुविधा को लॉन्च कर दिया है। वर्चुअल कार्यक्रम में इस कार्ड को लॉन्च करने के बाद अधिकारियों ने इस कार्ड से जुड़ी हर जानकारी भी सार्वजानिक कर दी है।
इस कार्ड से एसी-1, एसी-2, एसी-3, एसी और सीसी क्लास के रेल टिकट बुक करने पर 10% वैल्यू बैक रिवार्ड प्वाइंट्स के रूप में मिलेंगे। इस कार्ड से भारतीय रेलवे से अक्सर यात्रा करने वाले लोगों को फायदा होगा। एक रिवॉर्ड पॉइंट को 1 रुपये के बराबर रखा गया है। जिसका इस्तेमाल यात्री IRCTC की टिकट बुक करने में कर सकेंगे। वहीं अब रुपे नेटवर्क पर इस फ्लैगशिप प्रोडक्ट को लांच किए जाने से ज्यादा बड़ी संख्या में लोग इस कार्ड की सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
और पढ़ें: रेल मंत्री पीयूष गोयल का ऐलान 1 जून से हर रोज टाइम टेबल के हिसाब से चलेंगी 200 स्पेशल ट्रेनें
कार्ड से जुड़े अन्य फीचर और फायदें
इस कार्ड पर आपको 350 एक्टिवेशन रिवार्ड पॉइंट्स मिलेंगे। एक रिवार्ड पॉइंट का मूल्य 1 रूपये के बराबर होगा। 31 मार्च 2021 तक इस कार्ड के लिए अप्लाई करने पर आपको किसी भी तरह का कोई जॉइनिंग शुल्क नहीं देना होगा। रुपे मेडलाईफ से दवाई मंगवाने पर 20 फीसदी की छूट और फिटरनिटी का सामान मंगाने पर 25 फीसदी छूट मिलेगी। इसके अलावा किसी भी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल या डीजल भरवाने पर आपका एक फीसद फ्यूल सरचार्ज माफ रहेगा। बिग बास्केट, OXXY, foodfortravel.in, Ajio जैसे ई-कॉमर्स वेबसाइट पर भी डिस्काउंट मिलेगा।