तेजी से बढ़ते डेंगू को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाबिया ने की दिल्ली सरकार के साथ बैठक, जानिए किस तरह काबू में आएगा डेंगू

राजधानी दिल्ली में तेजी के साथ बढ़ते हुए डेंगू के मामले को लेकर आज भारत के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाबिया ने दिल्ली सरकार के साथ बैठक की। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मंडाविया ने दिल्ली में डेंगू की स्थिति की समीक्षा के दौरान केंद्र और राज्यों के बीच सक्रिय समन्वय पर जोर दिया।

0
270
चित्र साभार: ट्विटर @mansukhmandviya

देश के कई हिस्सों में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं तो बहुत सारे इलाकों में डेंगू की समस्या तेजी से पैर पसार रही है। डेंगू से मरने वाले लोगों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। इसीलिए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाबिया ने दिल्ली सरकार के साथ दिल्ली में बैठक की। इस बैठक में डेंगू को पर किस तरह काबू पाया जाए इस पर चर्चा की गई…केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा. मनसुख मंडाविया ने दिल्ली में डेंगू की स्थिति की समीक्षा के दौरान केंद्र और राज्यों के बीच सक्रिय समन्वय पर जोर दिया। साथ ही कहा कि कई गरीब लोगों का ठीक से निदान नहीं किया जाता है और उनकी मृत्यु की सूचना नहीं दी जाती है, परीक्षण में तेजी लाने की आवश्यकता है।

आपको बता दें दिल्ली में तेजी के साथ बढ़ते हुए डेंगू तथा मलेरिया के मामलों को देखते हुए दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने कुछ नई घोषणाएं कर दी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर कहा, दिल्ली सरकार के सभी अस्पताल कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व बेड का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के मरीजों के इलाज के लिए किया जा सकेगा। आपको बता दें इससे पहले 18 अक्टूबर 2021 को भी दिल्ली की सरकार ने कोरोना के लिए रिजर्व बैंक की संख्या में कमी करने के आदेश जारी कर दिए थे। लोकनायक अस्पताल में कोरोना के लिए रिजर्व 700 बेड्स की संख्या घटाकर 450 कर दी गई थी, जबकि राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोरोना के लिए रिजर्व 600 बेड्स की संख्या घटाकर 350 कर दी गई थी।

दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे हैं डेंगू के मामले

पिछले सप्ताह सोमवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में इस साल डेंगू के 1,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं, जिसमें पिछले सप्ताह 280 से अधिक मामले दर्ज किए गए थे। इस सीजन में डेंगू के कुल मामलों में से अकेले इस महीने के पहले 23 दिनों में ही 665 मामले दर्ज किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here