कोविड-19 पर बोले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, संक्रमण से मृत्यु दर को एक फीसदी से नीचे लाने का लक्ष्य

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार मृत्यु दर को एक फीसदी से नीचे लाने पर काम कर रही है। उनका कहना है कि हम प्रतिदिन 11 लाख से ज्यादा कोविड-19 की जांच कर रहे हैं।

0
344

एक और जहां पूरे विश्व में कोरोना संक्रमण ने हाहाकार मचा दिया है। वहीं दूसरी और भारत में भी इसका बहुत व्यापक प्रभाव देखा जा सकता है। हालांकि जनसंख्या के अनुसार अभी भी स्थिति भारत के कंट्रोल में है। लेकिन इसके बावजूद 50 लाख से ज्यादा संक्रमित लोगों का आंकड़ा यह बताता है कि कोविड-19 अभी भी प्रभाव में है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने गुरुवार को राज्यसभा में कहा कि सरकार कोरोना से मृत्यु दर को एक फ़ीसदी से नीचे लाने के लक्ष्य पर काम कर रही है। वर्तमान में भारत की यह दर लगभग 1.64% है जो दुनिया में सबसे कम है। राज्यसभा में हर्षवर्धन ने चर्चा के दौरान बताया कि देश में ठीक होने की दर फिलहाल 78 से 79 फ़ीसदी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना के मामले में वैश्विक स्तर पर आ रहे उछाल को कम करने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोगात्मक प्रयासों की आवश्यकता होगी। ताकि स्वास्थ्य प्रणाली में जटिल मामलों से निपटने के लिए पर्याप्त क्षमता को एकत्रित किया जा सके। साथ ही महामारी से निपटने के लिए तैयारियों को भी बेहतर बनाना होगा। वैक्सीन विकसित करने पर स्वास्थ्य मंत्री ने बताया विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय IMCR और दवा कंपनियां मिलकर इस पर काम कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस मामले पर अपनी नजर लगातार बनाए हुए हैं। देश में फिलहाल तीन वैक्सीन दूसरे और तीसरे चरण के ट्रायल से गुजर चुकी हैं।

Image source: Tweeted by @drharshvardhan

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here