आज भारत के केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वर्चुअल माध्यम से केंद्रीय विश्वविद्यालयों के विद्यार्थियों से संवाद किया। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौरान भी हमने नीट की परीक्षा को संपन्न कराया। शिक्षा मंत्री ने कहा, “कोरोना ने हमें और भी मजबूत बनाया है। नई चुनौतियों के साथ आगे बढ़ने की ताकत दी है। ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा मिला है। प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं, अपने परिवार और पड़ोसियों की रक्षा करके कोविड-19 (COVID-19) स्थिति से निपटना होगा।”
Thank you all #students from @KVS_HQ who attended Shiksha Samwad today. It was a heartwarming experience to interact with the bright young minds. Interacted on various topics such as #board exams, #mentalhealth, #COVID19 with the students across the nation. pic.twitter.com/rlyVOy2EyP
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) January 18, 2021
इससे पहले केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने नई दिल्ली के एंड्रयूज गंज स्थित केंद्रीय विद्यालय में एक आउटडोर व्यायामशाला यानी ओपन जिम का उद्घाटन किया था। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने नई शिक्षा नीति के बारे में कहा कि भारत की यह नई शिक्षा नीति भारत को नए मुकाम तक ले जाएगी। भारत उस समय विश्व गुरु के रूप में उभरा है और हम निरंतर ऐसे ही आगे बढ़ते जाएंगे। नई शिक्षा नीति से ज्ञान,विज्ञान और संस्कार समेत सभी विषयों में भारत को बढ़त मिलेगी।