प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 10.6 लाख कर्मचारियों को मिला लाभ, 33 करोड़ गरीबों के खाते में पहुंचाई गयी 31,235 करोड़ की राशि

0
611

कोविड-19 को लेकर देशभर में 3 मई तक लागू किए गए लॉकडाउन के कारण गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों को होने वाली समस्याओं से बचाने के लिए पिछले ही महीने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की थी। अब इसी योजना के तहत 33 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को 31,235 रुपये की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराई गई है। मंत्रालय की ओर से दी गयी जानकारी के मुताबिक इस योजना के तहत, 39.27 करोड़ लाभार्थियों को खाद्यान्न का मुफ्त राशन वितरित किया गया है। जबकि 2.66 करोड़ मुफ्त उज्ज्वला सिलेंडर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत वितरित किए गए हैं।

इसके अलावा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत 10.6 लाख कर्मचारियों को फायदा पहुंचाते हुए ईपीएफ योगदान के रूप में 68,775 प्रतिष्ठानों में 162 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। दूसरी तरफ 2.17 करोड़ बिल्डिंग और कंस्ट्रक्शन वर्कर्स को 3497 करोड़ रुपये की वित्तीय मदद दी गई है। PM-KISAN की पहली किस्त के तहत, 16,146 करोड़ रुपये की राशि आठ करोड़ किसानों को ट्रांसफर की गयी है।

इसके अलावा करीब 2.82 करोड़ वृद्धों, विधवाओं और विकलांग व्यक्तियों को कुल 1,405 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। बता दें कि पैकेज की घोषणा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 26 मार्च को कोविड-19 के कारण गरीबों को लॉकडाउन के प्रभाव से बचाने के लिए की थी। इसके तहत सरकार ने महिलाओं और गरीब वरिष्ठ नागरिकों और किसानों को मुफ्त अनाज और नकद भुगतान की घोषणा की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here