‘मिशन 2025’ के तहत हमें जम्मू-कश्मीर के 80 प्रतिशत युवाओं के लिए अवसर करने हैं तैयार: मनोज सिन्हा

युवाओं से जुड़ाव बढ़ाने से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र के दौरान शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू-कश्मीर से अगले पांच वर्षो में बेरोजगारी खत्म करने की कही बात।

0
330

युवाओं से जुड़ाव बढ़ाने से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला के उद्घाटन सत्र के दौरान शनिवार को जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि हमारा प्रथम उद्देश्य है आगामी पांच वर्षों के दौरान केंद्र शासित राज्य से बेरोजगारी को खत्म करना।

आपको बता दे कि, युवाओं से जुड़ाव बढ़ाने से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा किया गया था जिसमें अशोक लीलैंड, ICICI फाउंडेशन, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज, कई विश्वविद्यालयों, आईआईएम और आईआईटी सहित देश भर से नीति विश्लेषकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

बेरोजगारी खत्म करने की कही बात

अपने सम्बोधन के दौरान सिन्हा ने कहा कि, ‘मुझे खुशी है कि आज बड़े व्यापारिक घराने यहां हैं और वे हमारा पूरा समर्थन कर रहे हैं। हम एक नीति दस्तावेज तैयार करेंगे, जिस पर हम काम करेंगे। योजना तैयार होने के बाद हम आपके साथ सभी ब्यौरा साझा करेंगे। हमारा उद्देश्य जम्मू-कश्मीर में पांच साल में बेरोजगारी को खत्म करना है।’

राष्ट्रीय औसत बेरोजगारी दर है 13.8 प्रतिशत

उपराजयपाल ने बताया कि राष्ट्रीय औसत बेरोजगारी दर 13.8 प्रतिशत है, जबकि इसके अपेक्षा जम्मू-कश्मीर में यह आंकड़ा 25 प्रतिशत है। आगे उन्होंने कहा कि इस अंतर को ठीक करने के लिए हमारे पास ‘मिशन 2025’ है, जिसके तहत हमें जम्मू-कश्मीर के 80 प्रतिशत युवाओं के लिए अवसर तैयार करने हैं।

Image Source: Tweeted by @manojsinha_

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here