पिछले कुछ महीनों से भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता उमा भारती देश भर में शराबबंदी की मांग को लेकर मुखर हो चुकी हैं। उनके ट्विटर के माध्यम से जानकारी मिली है कि आगामी 8 मार्च से उमा भारती देश भर में शराबबंदी के लिए कभी हम चरण जा रही है जिसमें गंगा भारती उनके साथ रहेंगी। उन्होंने कुछ समय पहले एक ट्वीट किया था और उस ट्वीट के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद वे शराबबंदी के मुद्दे पर सरकारों को घेरना चाहती हैं। अपने ट्विटर के माध्यम से उमा भारती ने कहा है कि अगले 5 दिनों में शराबबंदी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के लिए सभी लोग तैयारी करें।
मैंने गंगा को 8 मार्च 2021 को महिला दिवस पर शराब एवं नशमुक्ति अभियान प्रारम्भ करने की तैयारी करने के लिये कहा है । आगे का विवरण वह स्वयं आप सबको 5 दिन बाद बतायेंगी ।
— Uma Bharti (@umasribharti) February 2, 2021
वहीं कई राज्य सरकार शराब को लेकर कई प्रमुख निर्णय लेने की सोच रही हैं। राज्य की नीतियों में आबकारी विभाग ने यह सुझाव दिया है कि क्यों ना शराब को ऑफलाइन के स्थान पर ऑनलाइन बेचा जाए। हालांकि इस मामले पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता। एक तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस दवा में उलझे हुए हैं कि शराब के कारण प्रदेश में करोड़ों रुपए का राजस्व आता है यदि ऐसी स्थिति में शराब को बैन कर दिया गया तो इस राजस्व की भरपाई किस प्रकार की जाएगी? इसके अलावा वर्तमान की परीक्षा परीक्षा में शराब पर बैन लगाना संभव ही नहीं है। क्योंकि देश के अधिकतर लोग नशे के आदी हो चुके हैं और वे बिना शराब के नहीं रह सकते। उमा भारती की इस मांग से निश्चित रूप से ही शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर एक बड़ा संकट आ चुका है उन्हें अपनी पार्टी की भी सुननी होगी और अपनी जनता के बारे में भी समझना होगा। अब देखना होगा कि शिवराज सिंह चौहान उमा भारती की सलाह मानकर प्रदेश में शराब को बेन करेंगे या प्रदेश में पहले की तरह शराब बिकती रहेगी।