शराबबंदी के लिए 8 मार्च से उमा भारती चलाएंगी अभियान, ट्विटर के माध्यम से मिली जानकारी

भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती 8 मार्च से देशव्यापी शराबबंदी अभियान चलाने जा रही है। जिसमें देश में पूरी तरह से शराब को बैन करने की मांग की जाएगी। इस बार यह बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में उनका साथ गंगा भारती देंगी।

0
310

पिछले कुछ महीनों से भारतीय जनता पार्टी की कद्दावर नेता उमा भारती देश भर में शराबबंदी की मांग को लेकर मुखर हो चुकी हैं। उनके ट्विटर के माध्यम से जानकारी मिली है कि आगामी 8 मार्च से उमा भारती देश भर में शराबबंदी के लिए कभी हम चरण जा रही है जिसमें गंगा भारती उनके साथ रहेंगी। उन्होंने कुछ समय पहले एक ट्वीट किया था और उस ट्वीट के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद वे शराबबंदी के मुद्दे पर सरकारों को घेरना चाहती हैं। अपने ट्विटर के माध्यम से उमा भारती ने कहा है कि अगले 5 दिनों में शराबबंदी के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के लिए सभी लोग तैयारी करें।

वहीं कई राज्य सरकार शराब को लेकर कई प्रमुख निर्णय लेने की सोच रही हैं। राज्य की नीतियों में आबकारी विभाग ने यह सुझाव दिया है कि क्यों ना शराब को ऑफलाइन के स्थान पर ऑनलाइन बेचा जाए। हालांकि इस मामले पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सकता। एक तरफ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस दवा में उलझे हुए हैं कि शराब के कारण प्रदेश में करोड़ों रुपए का राजस्व आता है यदि ऐसी स्थिति में शराब को बैन कर दिया गया तो इस राजस्व की भरपाई किस प्रकार की जाएगी? इसके अलावा वर्तमान की परीक्षा परीक्षा में शराब पर बैन लगाना संभव ही नहीं है। क्योंकि देश के अधिकतर लोग नशे के आदी हो चुके हैं और वे बिना शराब के नहीं रह सकते। उमा भारती की इस मांग से निश्चित रूप से ही शिवराज सिंह चौहान की सरकार पर एक बड़ा संकट आ चुका है उन्हें अपनी पार्टी की भी सुननी होगी और अपनी जनता के बारे में भी समझना होगा। अब देखना होगा कि शिवराज सिंह चौहान उमा भारती की सलाह मानकर प्रदेश में शराब को बेन करेंगे या प्रदेश में पहले की तरह शराब बिकती रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here