महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर अपने सहयोगी दल कांग्रेस और एनसीपी को करारा झटका दिया है। मुख्यमंत्री बनने के बाद ये पहला मौका था जब उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से दिल्ली आकर उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ आदित्य ठाकरे भी मौजूद रहे। पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मीडिया को दिए साक्षात्कार में उद्धव ठाकरे ने बताया की पीएम मोदी से महाराष्ट्र के कई मुद्दों के अलावा एनआरसी और एनपीआर को लेकर भी चर्चा हुई। उद्धव ठाकरे ने भी कहा है कि नागरिकतता संशोधन कानून से किसी को भी डरने की जरूरत नहीं है। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस मुद्दे पर मुसलमानों को भटकाया जा रहा है।
उद्धव ठाकरे ने कहा ‘पीएम मोदी से मुलाकात बेहद लाभदायक रही। पीएम ने भरोसा दिलाया है कि सीएए और एनआरसी को लेकर किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। एनआरसी अभी असम के अलावा किसी भी प्रदेश में लागू नहीं होने जा रहा है। संसद में भी यह स्पष्ट कर दिया गया है कि एनआरसी पूरे देश में लागू नहीं होगा। इसके अलावा उद्धव ठाकरे ने भी कहा है कि राष्ट्रीय जनसँख्या एनपीआर की प्रक्रिया को उनकी सरकार आगे बढ़ाएगी। हालाँकि अब देखना होगा कि पीएम मोदी के साथ उद्धव ठाकरे की ये मुलाकात शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन को क्या नया मोड़ देती है?
Image Source: Tweeted by @PMOIndia