उड़ान 2020 में दिखेगी नन्हे-मुन्हो की प्रतिभा, मुख्य अतिथि रहेंगी कांग्रेस नेता अर्चना शर्मा

0
494

जयपुर जिले की सांगानेर विधानसभा में प्रताप नगर स्तिथ नमन शिक्षा शोध संस्थान द्वारा संचालित कीवी किड्स एकेडमी का दूसरा वार्षिक उत्सव 7 मार्च को मनाया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कांग्रेस की मीडिया चेयरमैन डॉ अर्चना शर्मा शामिल होंगी। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान फाइनेंसियल कॉर्पोरेशन के रिटायर्ड डिप्टी मैनेजर बसंत कुमार आसोपा जी करेंगे। कार्यक्रम को ‘उड़ान 2020’ का नाम दिया गया है।

‘उड़ान 2020’ में राजस्थान टीचर्स एसोसिएशन के स्टेट प्रेसिडेंट गिरिराज शर्मा, आरकेसीएल के प्रोग्राम हेड अभय शंकर जी, पाक्षिक पत्रिका जनसंवाद प्रहरी के मुख्य संपादक कुञ्ज बिहारी शर्मा, सीएनसी इन्फोटेक के डायरेक्टर मनीष धमेजा, केके कंप्यूटर के डायरेक्टर रमेश प्रजापत और चाइल्ड हेल्थ कंसल्टेंट डॉ प्रीतम गुप्ता हॉनर गेस्ट के तौर पर शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे। कार्यक्रम में छोटे बच्चों द्वारा कई मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जायेंगी।

विद्यालय संचालिका वीणा दाधीच ने बताया कि इसी साल फरवरी में स्कूल के दो वर्ष पूरे हुए हैं। जिसके उपलक्ष्य में उड़ान 2020 का आयोजन किया जा रहा है। दाधीच ने बताया कि गत दो वर्षों में विद्यालय के सभी बच्चों को किताबी शिक्षा के साथ-साथ डिजिटल ज्ञान भी लगातार दिया जा रहा है। जिससे बच्चों में छोटी उम्र से ही आत्मविश्वास झलकने लगा है। विद्यालय का मूल उद्देश्य बच्चों को संस्कृति के साथ डिजिटल शिक्षा से जोड़ना भी है जिसमें वह सफल रहे हैं।

कार्यक्रम उड़ान की तैयारियों का जिक्र करते हुए वीणा दाधीच ने कहा कि पिछले साल की तरह इस बार भी कार्यक्रम में आने वाले सभी लोगों को कुछ अलग देखने को मिलेगा। दाधीच ने बताया कि कार्यक्रम काफी भव्य होगा और छोटे बच्चों के हुनर को देखने का अवसर मिलेगा। यही नहीं विद्यालय प्रशासन ने अपने मूल उदेश्य को ध्यान में रखते हुए इस बार भी रोबॉटिक्स (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को लेकर कई बेहतरीन प्रोग्राम तैयार किये हैं जो आकर्षक होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here