12वीं की परीक्षा देकर लौट रहे छात्रों को ट्रोले ने कुचला, 2 परीक्षार्थियों की हुई मौत

0
307

शनिवार के दिन जयपुर-दिल्ली हाइवे पर एक बड़ा हादस हुआ है। हाइवे स्थित लाडाकाबास में सर्विस लाइन पर बाइक सवार 3 परीक्षार्थियों को ट्रोले से टक्कर हो गई। जिसमें दो की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया। हाइवे पर अन्य अलग-अलग साधनों से परीक्षा देकर लौट रहे छात्र भी इस टक्कर को देखकर भयभीत हो गए। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। बता दें सभी छात्र 12 वीं बोर्ड की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे।

प्रागपुरा थाने के सहायक उप निरीक्षक दिलीप कुमार यादव ने बताया कि, 12वीं की परीक्षा देकर दो अलग-अलग बाइक्स पर सवार होकर 6 छात्र घर को जा रहे थे। ये सभी छात्र खेलना ग्राम के बोर्ड परीक्षा केन्द्र से कक्षा 12वीं की परीक्षा देकर लौट रहे थे। इनमें से एक बाइक पर 18 वर्षीय राहुल, 19 वर्षीय निवासी सचिन और रोहित सवार थे। ये तीनों राष्ट्रीय राजमार्ग की सर्विस लेन से शाहपुरा की तरफ जा रहे थे। ऐसे में सामने से आते ट्रोले ने बाइक को टक्कर मार दी।

टक्कर से बाइक पर सवार तीनों छात्र ट्रोले के टायरों में फंस गए। जिसे देखकर पीछे दूसरी मोटर साईकिल से आ रहे अन्य तीन छात्र-छात्राएं देशराज, रेखा मीणा व विधी मीणा नीचे गिरकर घायल हो गए। बाद में घायलों को अस्पताल ले जाया गया जिसमें उपचार के दौरान सचिन की मौत हो गई और राहुल को जयपुर रैफर करने के लिए ले जाया जा रहा था लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। जिसके बाद दोनों के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here