बरेली | मामला उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के बिथरी रामगंगा नगर कॉलोनी का है। यहाँ के एसएसपी कार्यालय में एक महिला रोते हुए पहुँचती है और दया की भीख माँगते हुए कहने लगती है, “साहब, पति ने पीटकर घायल कर मुझे एक बच्चे समेत घर से निकाल दिया है। जख्मी हाल में मुझको न अस्पताल वालों ने इलाज दिया और न ही पुलिस ने मदद की। मैं अपने बच्चे के लिए दूध का इंतजाम नही कर पा रही हूँ, मुझ अभागी मां की मदद कीजिए। दिल पर पत्थर रखकर अपना बेटा देने आई हूँ कोई गोद ले लीजिए।”
और पढ़ें: अपने 5 साल के बच्चे को एयरपोर्ट पर रिसीव करने आयी मां
बरेली के बिथरी रामगंगानगर कॉलोनी निवासी रेखा की शादी 10 साल पहले बदायूं जिले के वजीरगंज में हुई थी। उसके तीन बच्चे आर्यन, जतिन और दिव्यांश हैं। रेखा का पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता है। उनके साथ जेठ व जेठानी भी मारपीट करने आ गए। दो दिन पहले ही उन लोगों ने मिलकर रेखा को मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद दो साल के बेटे दिव्यांश के साथ उसे घर से निकाल दिया। वह काफी देर तक गेट पर गिड़गिड़ाती रही मगर पति ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद वह किसी प्रकार अपने मायके बरेली के रामगंगानगर कॉलोनी वापस लौट आयी।
मायके में भी बहुत गरीबी है ऊपर से वहाँ माँ के अलावा कोई भी उससे बात करने को तैयार नहीं है। रेखा अपने बच्चे के लिए दूध का इंतजाम भी नहीं कर पा रही है। किसी प्रकार अस्पताल पहुंची मगर अस्पताल वालों ने इलाज करने से इंकार कर दिया। बिथरी थाने गई, वहां भी पुलिस ने कोई मदद नहीं की। कहीं से कोई सहयोग नहीं मिला, तो मानसिक स्थिति भी खराब होने लगी। इसलिए अब अपने बच्चे की जिंदगी और उसके भविष्य को बचाने के खातिर उसे किसी को भी गोद देने को तैयार है।
और पढ़ें: नाबालिग से कुकर्म करने के बाद गला घोंटकर की हत्या
एसएसपी कार्यालय में पहुँची रेखा अपनी सारी कहानी बताने के बाद बच्चे को सीने से चिपकाकर रो पड़ी। रोते-रोते बोली कि, “बस मेरा बच्चा बच जाए और कहीं भी रहे मगर चैन से रहे।” यह नजारा देख वहां मौजूद हर किसी की आंख नम हो गई। इससे भी ज्यादा दुख की बात ये है कि एसएसपी कार्यालय में जब महिला अंदर शिकायत करने घुस रही थी तो गेट पर ही पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया। उसकी बात कुछ सुनी और अनसुनी करके गेट से ही भगा दिया। महिला रोती हुई वापस अपने घर चली गई। इस मामले पर बरेली के एएसपी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि महिला के बेटे को गोद देने के बारे में जानकारी नहीं है। महिला की शिकायत की जांच कराई जाएगी। जांच में सत्यता पाए जाने पर कार्रवाई होगी।