कई शताब्दियों तक विवाद में उलझे रहने के बाद अब 5 अगस्त 2020 को अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास होगा। भविष्य में श्री राम जन्म भूमि को निर्विवाद बनाए रखने के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने एक युक्ति अपनाई है जिससे अगर कई साल बाद भी कोई व्यक्ति भगवान श्री राम की भव्य मंदिर निर्माण के बारे में जानना चाहेगा तो वह इस युक्ति के द्वारा जान सकेगा। न्यूज़ एजेंसी के द्वारा यह बताया गया है कि जिस स्थान पर भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण की नींव रखी जाएगी। उसी स्थल से 200 फीट नीचे एक टाइम कैप्सूल डाला जाएगा। जिसके द्वारा यह पता चल सकेगा कि इस मंदिर का निर्माण कब हुआ था। इस युक्ति के द्वारा भविष्य में भी भगवान श्री राम का यह मंदिर निर्विवाद रहेगा।
और पढ़ें: राममंदिर शिलान्यास कार्यक्रम में कौन-कौन होगा शामिल? कैसा होगा कार्यक्रम? जाने!
5 अगस्त 2020 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या कर भगवान श्री राम के इस भव्य मंदिर निर्माण का शिलान्यास करेंगे। जिसका समय 5 अगस्त 2020 को 12:15:15 सेकंड से लेकर 12:15:47 सेकंड तक है। इस कार्यक्रम में देश के 200 महत्वपूर्ण लोग शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी 32 सेकंड में नंदा, जया, भद्रा, रिक्ता और पूर्णा के रूप में पांच रजत शिलाओं का पूजन करेंगे और उन्हें मंदिर की नींव में स्थापित किया जाएगा। यह चलाएं राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास के द्वारा तैयार करवाई गई है। इस कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत, उमा भारती, लालकृष्ण आडवाणी और जाने-माने उद्योगपति शामिल होंगे।