2015 में यूपीएससी की टॉपर नहीं आईएएस टीना डाबी और 2015 में यूपीएससी के दूसरे टॉपर रहे अख्तर खान अब एक दूसरे के साथ नहीं हैं। अर्थात दोनों के बीच शुरू हुए विवाद के कारण और वे दोनों पति-पत्नी नहीं रहे हैं। पिछले साल नवंबर में आपसी सहमति के आधार पर पारिवारिक अदालत में दोनों ने तलाक की अर्जी दायर की थी। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाले अतहर खान ने राजस्थान कैडर की अधिकारी टीना डाबी से 2018 में शादी की थी। यह दोनों एक साथ केवल 2 वर्ष तक ही रह पाए। शादी के 2 सालों बाद दोनों ने तलाक का फैसला ले लिया था। आपको बता दें कि जयपुर की फैमिली कोर्ट ने 10 अगस्त 2021 को दोनों को तलाक की अनुमति दे दी है। टीना डाबी राजस्थान कैडर की अधिकारी हैं। वहीं अतहर भी राजस्थान कैडर के अधिकारी रहे हैं। हालांकि उन्हें इस साल की शुरुआत में तीन साल की अवधि के लिए अंतर कैडर प्रतिनियुक्ति पर जम्मू-कश्मीर भेजा गया।
अपने शौहर अख्तर से अलग होने के बाद टीना डाबी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘लोग आपके बारे में बातें करेंगे…इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप क्या कर रहे हैं…आपको वही करना चाहिए जो आपको खुशी दे और अपना जीवन बेहतर तरह से जिएं।’
View this post on Instagram
आपको बता दें कि टीना ने कई बार अपनी लव स्टोरी को लेकर बात की कई मीडिया चैनल को बताया था। उन्होंने बताया था कि दोनों पहली बार 11 मई 2015 को नॉर्थ ब्लॉक स्थित डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनल ऐंड ट्रेनिंग के दफ्तर में मिले तो पहली नजर में ही दोनों को एक दूसरे से इश्क़ हो गया। टीना और अतहर ने अपने रिश्ते को कभी दुनिया से छिपाया नहीं। सोशल मीडिया अकाउंट पर हमेशा ही दोनों साथ में छुट्टियां मनाने और घूमने-फिरने की तस्वीरें पोस्ट करते रहते थे। उन्होंने शादी के बारे में जानकारी देते हुए कहा था ‘मैं अपनी शादी के बारे में आप लोगों से बात करना चाहती हूं। अतहर और मैंने 20 मार्च को जयपुर में कलेक्टर सिद्धार्थ महाजन के सामने शादी रचा ली थी।’