उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मारने की एक बार फिर से धमकी दी गई है। इस बार एक अज्ञात नंबर से आपातकालीन आप नंबर 112 के व्हाट्सएप पर यह धमकी दी है। व्हाट्सएप की धमकी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से एक समुदाय विशेष को खतरा है। इसी नंबर पर मुख्यमंत्री को लेकर कई धमकी भरे मैसेज भेज गयें हैं।
इस पूरे मामले का कनेक्शन बाहुबली मुख्तार अंसारी से बताया जा रहा है। यह बताया जा रहा है कि बाहुबली मुख्तार अंसारी को जेल से ना छोड़ने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस अधिकारी के अनुसार धमकी भरे मैसेज को सुबह बुधवार को भेजा गया था। इस मैसेज में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा का भी प्रयोग किया गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में बाहुबली और उसके मददगारों पर तेजी से कार्रवाई हो रही है और इसी कड़ी में मुख्तार अंसारी की अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि सीएम योगी को धमकी देने वाले को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया गया है। हजरतगंज थाना प्रभारी अंजनी पांडेय के मुताबिक आरोपी अमरपाल नाम का ट्रक ड्राइवर है। वह मूल रूप से इटावा का रहने वाला है। प्रभारी के मुताबिक नशे में उसने यूपी 112 नंबर पर व्हॉट्सएप मैसेज भेजा था। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि उसका किसी से कोई लेना देना नहीं है। पुलिस आयुक्त सुजीत पांडेय ने बताया कि 9696755113 नंबर से बदमाश ने बुधवार को यूपी 112 सेवा के व्हॉट्सएप नंबर पर कई धमकी भरे मैसेज भेजे थे।