कोरोना संक्रमण एक बड़ी और भयावह बिमारी है। जिसका हर देश की अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा साथ ही साथ देशवासियों की आय पर भी इस महामारी के दौरान बुरा असर डाला। सरकार ने जनता की परेशानियों को समझते हुए लगभग एक साल तक मुफ्त राशन उपलब्ध कराया। और अब ऐसा कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अब मार्च 2022 तक प्रदेश की जनता को मुफ्त राशन उपलब्ध करा सकती है। कई मीडिया रिपोर्ट में यह दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार मौजूदा केंद्रीय खाद्य वितरण कार्यक्रम प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना को आगे बढ़ा सकती है। इसका अर्थ है कि मार्च 2022 तक गरीबों को मुफ्त राशन मिलेगा। हालांकि आपको यह भी बता दें कि इस योजना को कोरोना संक्रमण काल के दौरान ही शुरू किया गया था। पूर्व में पीएम मोदी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, यह योजना नवंबर तक चलाई जानी है। लेकिन अब उत्तर प्रदेश में ये योजना अगले साल तक के लिए बढ़ाई जा सकती है।
आपको बता दें कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने विधायकों के साथ मीटिंग में इस योजना की तारीफ की है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने ये भी सुझाव दिया है कि इसे अगले साल मार्च तक जारी रखना चाहिए। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने फीडबैक पर तुरंत प्रतिक्रिया नहीं दी लेकिन इसके बाद अपनी टीम के साथ इस पर चर्चा करते हुए एक प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।
क्या मिलता है राशन कार्ड धारकों को?
केंद्र सरकार की इस योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल दिया जाता है। लेकिन, अब उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार इसमें 1 किलो दाल, 1 लीटर तेल और नमक का एक पैकेट जोड़ने की योजना बना रही है।