राजस्थान । राज्य में मंगलवार को 98 नए रोगी मिलने से यहां पर कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा 1799 तक पहुंच चुका है। लगातार बढ़ता ये आंकड़ा प्रदेश के लिए चिंता का कारण बना हुआ है। राजस्थान में 1700 के पार हुई कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या के साथ ही जयपुर से बड़ी संख्या में मामले आए है। बुधवार दोपहर तक मिले संक्रमित लोगो में कई बच्चे भी संक्रमित मिले हैं। डॉक्टरो के अनुसार इन बच्चों का इलाज करने में उन्हें बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों को परिजनों से भी नहीं मिलने देने के कारण वह घबरा कर रो रहे हैं।
आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय की सुपर स्पेशियलिटी विंग के कोरोना पॉजिटिव वार्ड में भी दस संक्रमित बच्चे भर्ती हैं। यहां पर अपने परिजनों से दूर रहने के कारण उन सभी बच्चों में ब्लड प्रेशर, नींद नहीं आने, भूख कम लगने, रोग प्रतिरोधक क्षमता घटने जैसी परेशानियों दिखने लगी है।
यह सब देखते हुए अब अस्पताल प्रशासन इन बच्चों को इस दहशत से निकालने के लिए इलाज के दौरान उनके साथ खेल रहे हैं। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरएल सुमन से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड में तैनात डॉक्टर बच्चों को अंताक्षरी के साथ पहेली बूझने, ड्रॉइंग के जरिए खुश रख रहे हैं। इस कारण अब बच्चे खुश और स्वस्थ हो रहे हैं। अस्पताल प्रशासन का यह प्रयास अब सफल होता जा रहा है। और उम्मीद की जा रही है कि इसी प्रयोग से कोरोना केस को कम भी किया जा सकता है।