कोरोना संक्रमण की सुधरती हुई स्थिति ने भारत की अर्थव्यवस्था और भारत की आध्यात्मिक चेतना को भी पटरी पर लाकर खड़ा कर दिया है। पिछले साल कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण न सभी प्रकार के सामूहिक त्योहार मनाने पर रोक लगा दी गई थी। इसी संक्रमण की वजह से महाराष्ट्र में लाल बाग के राजा का दरबार भी नहीं सजा था। लेकिन बताया जा रहा है कि इस बार भगवान गणेश का यह दरबार सजाया जाएगा। जिसे लेकर महाराष्ट्र सरकार ने गाइडलाइंस भी जारी कर दी है। सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक चार फीट की भगवान गणेश की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।
लालबाग गणेशोत्सव मंडल के अध्यक्ष बालासाहेब कांबले ने कहा कि इस साल कोरोना वायरस के मामले कम हैं। कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गणेशोत्सव मनाया जाएगा। इस साल की टैग लाइन है ‘माझा गणेशोत्सव, माझी जवाबदारी’ जिसका अर्थ है मेरा गणेशोत्सव, मेरी जवाबदेही।’ महाराष्ट्र सरकार ने आने वाले गणपति महोत्सव के लिए गाइडलाइंस जारी की है और कहा कि जो लोग सार्वजनिक तौर पर यह त्योहार मना रहे हैं वो प्रतिमा की ऊंचाई चार फीट रखें और अपने घर में मनाने वाले लोगों को दो फीट की प्रतिमा स्थापित करने का निर्देश दिया गया है। राज्य सरकार ने आयोजकों से कहा है कि कोरोना संकट के मद्देनजर गणेशोत्सव को साधारण तरीके से ही मनाएं। आपको बता दें कि 10 सितंबर से गणेश उत्सव शुरू हो रहा है।