अंग्रेज़ी मीडियम नहीं ये है इरफान खान के करियर की आखिरी फिल्म, फैंस कर रहे बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने का इंतजार

इरफान के करियर की आखिरी फिल्म अभी बड़े पर्दे पर रिलीज़ होना बाकी है। उनकी यह फिल्म पूरी तरह से बनकर तैयार है और फिलहाल मेकर्स इसे सिनेमाघरों में रिलीज़ करने की प्लानिंग कर रहे है।

0
545

हाल ही में हुई इरफान खान की मौत के बाद उनकी आखिरी फिल्म ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ सुर्खियों में आ गई है। उनके फैंस बड़ी मात्रा में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म देख रहे है। लेकिन क्या आप जानते है कि अंग्रेजी मीडियम उनके करियर की आखिरी फिल्म नहीं थी। इरफान के करियर की आखिरी फिल्म अभी बड़े पर्दे पर रिलीज़ होनी बाकी है। ‘मंत्र-सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियन’ (Mantra – Song of Scorpions) नाम की यह फिल्म एक इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है, जो भारत समेत कई देशों में रिलीज़ होनी अभी बाकी है।

यह फिल्म भारत में हो रही यौन हिंसा और महिलाओं के खिलाफ अपराध पर आधारित है। फिल्म में राजस्थान की रहने वाली एक महिला की कहानी दिखाई जाएगी, जिसका गाना सुनकर लोग स्वस्थ्य हो जाते थे। लेकिन अचानकर एक आदमी के आने से उस महिला की ज़िन्दगी बर्बाद हो जाती है। अब वह महिला उस गाने की तलाश में निकलती है, जो उसे ठीक कर सके।

इस फिल्म में इरफान खान के अपोज़िट मशहूर ईरानी एक्ट्रेस गोल्शिफतेह फरहानी (Golshifteh Farahan) नज़र आएगी। वहीं भारतीय अभिनेत्री वहीदा रहमान भी इस फिल्म का हिस्सा है। इस फिल्म का निर्देशन अनूप सिंह ने किया है और यह पूरी तरह से बनकर तैयार भी हो चुकी है। हालांकि फिल्म बड़े पर्दे पर कब रिलीज़ होगी, इस बारे में अभी तक कोई घोषणा नहीं की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here