बॉलीवुड के इस शख्स ने अपने समलैंगिक होने का किया खुलासा, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से हो चुके है सम्मानित

0
1198

फिल्म ‘अलीगढ़’ (Aligarh) के राइटर और राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अपूर्व असरानी (Apurva Asrani) ने हाल ही में अपने समलैंगिक होने की बात कही है। शुक्रवार को उन्होंने ट्वीटर पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि वह सिद्धांत के साथ पिछले कई साल से रिलेशनशिप में है। अपूर्व ने अपने पार्टनर के साथ मिलकर मुंबई में एक नया घर खरीदा है, जिसकी नेमप्लेट भी उन्होंने शेयर की है।

अपूर्व ने लिखा, “घर किराए पर लेने के लिए पिछले 13 वर्षों से हम सभी को यही बता रहे थे कि हम कजिन्स हैं। हमें सलाह दी जाती थी कि अपनी सच्चाई छिपाकर ही रखें। हाल ही में हमने एक नया घर खरीदा है और अब अपने पड़ोसियों को हम खुद अपनी रिलेशनशिप के बारे में बता रहे हैं। अब वक्त आ गया है कि LGBTQ परिवारों को भी समाज में अपनाया जाएं।”



और पढ़ें: पुराने ट्वीट्स को लेकर उठी सोनू निगम को गिरफ्तार करने की मांग, मामले को संभालने के लिए डिलीट किया ट्वीटर अकाउंट

अपूर्व असरानी पिछले 20 वर्षों से भी अधिक समय से बतौर एडिटर बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। वे अभी तक सत्या, सिन्प, शाहिद, अलीगढ़ और सिटी लाइट्स जैसी फिल्मों में काम कर चुके है। 2015 में आई फिल्म ‘अलीगढ़’ की स्क्रिप्ट भी अपूर्व ने ही लिखी थी, जिसमें मनोज बाजपेयी और राजकुमार राव लीड रोल में नज़र आए थे। साल 2000 में आई फिल्म ‘स्निप’ के लिए उन्हें बेस्ट एडिटिंग का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिल चुका है।

Image Source: Tweeted by @Apurvasrani

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here