पिछले दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) बहुत सुर्खियों में रहे थे। एक ओर उनकी पत्नी ने उन्हें तलाक का नोटिस भेजा था, तो वहीं दूसरी ओर अभिनेता की भतीजी ने उनके भाई शमास सिद्दीकी पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। लेकिन इन दिनों नवाज़ इन सारी चिंताओं से दूर उत्तर प्रदेश के बुढ़ाना गाँव में खेतों में काम कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें पहचानना भी बहुत मुश्किल लग रहा है।
Done for the day !!! pic.twitter.com/1oXDUS4E8m
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) June 22, 2020
इस वीडियो में नवाज़ुद्दीन एक किसान की तरह बिल्कुल साधारण कपड़ो में नज़र आ रहे हैं। उन्होंने सफेद टी-शर्ट और काले रंग का पजामा पहना हुआ है, साथ ही सिर पर उन्होंने किसानों की तरह ही एक साफा बांधा हुआ है। वीडियो में वे अपना काम खत्म करने के बाद हाथ-पैर धोते हुए नज़र आते हैं और उसके बाद एक फावड़ा उठाकर वापस घर की ओर चल देते हैं। शरीर पर लगी मिट्टी और बदन से बहता पसीना देखकर उनकी मेहनत का अंदाजा लगाया जा सकता है।
और पढ़ें: करीना कपूर ने खोला एक बड़ा राज, बताया रोज़ाना 100 बार करती है ये काम
नवाज़ुद्दीन का यह वीडियो उनके फैंस को बहुत आ रहा है। इस वीडियो के आधार पर उन्हें कॉमन मैन का दर्जा देना गलत नहीं होगा। नवाज़ के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले दिनों ही ओटीटी प्लेटफोर्म ज़ी5 (Zee 5) पर उनकी फिल्म घूमकेतू (Ghoomketu) रिलीज़ हुई है, हालांकि ये फिल्म दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आई। जल्द ही उनकी अपकमिंग फिल्म सीरियस मैन (Serious Man) रिलीज़ होने वाली है, जो मनु जोसेफ (Manu Joseph) द्वारा लिखित एक बुक पर आधारित है।