देश में कोरोना की रफ्तार अब बहुत तेज हो चुकी है। भारत का प्रत्येक राज्य संक्रमण की चपेट में आ चुका है। लगभग कई राज्य की सरकारें अब इस संक्रमण को रोकने में फेल होती हुई नजर आ रही हैं। हर तीसरे दिन केंद्र सरकार से ऑक्सीजन की मांग की जा रही है देश में ऐसा लग रहा है कि ऑक्सीजन इमरजेंसी आ चुकी है। देश के कई अस्पतालों में मरीजों को ऑक्सीजन सिलेंडर साथ लाना पड़ रहा है, तो कई अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी से लोगों की मौत हो रही है। ऐसी अवस्था में देश के लोगों के द्वारा लगातार मांग की जा रही थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब खुद इस देश की व्यवस्था को संभालें और देश के नागरिकों को इस समस्या से बाहर लाएं। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को विभिन्न अधिकारियों से संक्रमण पर काबू पाने के लिए बैठक करेंगे। प्रधानमंत्री की इसी व्यस्तता के कारण कल उनका बंगाल दौरा भी रद्द हो चुका है।
देश में बिगड़ते हुए हालातों ने अब प्रधानमंत्री मोदी को सारी व्यवस्था अपने हाथ में लेने के लिए मजबूर कर दिया है। राज्य सरकारों की सभी नीतियां प्रमुख रूप से महाराष्ट्र और दिल्ली में विफल होती नजर आ रही हैं। उत्तर प्रदेश तथा कुछ प्रमुख राज्यों को छोड़ दें तो अन्य सभी राज्य अब कोरोना संक्रमण को रोकने में असफल हो रहे हैं।
शुक्रवार को प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम
कोरोना संक्रमण पर आयोजित इंटरनल मीटिंग में पीएम होंगे शामिल।
राज्यों के मुख्यमंत्रियों से प्रधानमंत्री मोदी करेंगे चर्चा।
दोपहर 12:30 बजे देश के प्रमुख ऑक्सीजन निर्माताओं से पीएम मोदी करेंगे बात।