हाल ही में अभिनेत्री रेखा (Rekha) के एक सिक्योरिटी गार्ड की कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आई थी, जिसके बाद बीएमसी ने इलाके में रहने वाले अन्य लोगों को भी कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी थी। रेखा और उनकी घर के आसपास रहने वाले लगभग दो दर्जन लोगों का कोरोना टेस्ट कराया गया और इनमें से 5 लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। रेखा के सिक्योरिटी गार्ड के अलावा अन्य दो कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आने से बीएमसी ने उनका बंगला सील कर दिया है।
एहतियाहत के तौर पर प्रशासन ने रेखा से अपील की थी कि वह भी अपना कोरोना टेस्ट करा लें। लेकिन रेखा ने अपना टेस्ट कराने से साफ इन्कार कर दिया है और उन्होंने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है। इतना ही नहीं बीएमसी के लोगों ने रेखा का बंगला अंदर से सैनिटाइज़र करने का सुझाव दिया था, लेकिन रेखा ने इस बात से भी साफ इन्कार कर दिया। रेखा के इस फैसले के बाद उनका बंगला केवल बाहर से ही सैनिटाइज़ किया जा सका। रेखा की सोसाइटी में ही रहने वाले फरहान अख्तर और हनी ईरानी ने भी अपना टेस्ट कराने से इन्कार कर दिया है।
बीएमसी का कहना है कि वे किसी को अपना टेस्ट कराने के लिए बाध्य नहीं कर सकते क्योंकि वे लोग अभी तक किसी कोरोना संक्रमित मरीज़ के सीधे संपर्क में नहीं आए हैं। रेखा के अलावा उनके पड़ोस में पहने वाली फिल्म निर्माता ज़ोया अख्तर का बंगला भी बीएमसी ने सील कर दिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि ज़ोया अख्तर के घर का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाया गया था। इसके बाद ज़ोया ने अपना भी टेस्ट कराया, लेकिन अच्छी बात ये है कि उनकी और उनके स्टाफ के अन्य 9 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।