बॉलीवुड के इन स्टार्स ने पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर की थी दूसरी शादी, कुछ ने तो अपना लिया था मुस्लिम धर्म

0
771
प्रतीकात्मक चित्र

Bollywood में अक्सर कुछ ना कुछ ऐसी घटनाएं होती रहती है जो लोगो को अंचभित कर देती है। आज हम आपको ऐसी ही कुछ लव स्टोरीज़ के बारे में बताएंगे जिन्हें जानने के बाद आप चौंक जाएंगे। बी-टाउन में आए दिन स्टार्स के बीच रिलेशनशिप और ब्रेकअप की खबरें आती रहती है। ये सभी बातें अब आम हो गई है। लेकिन आज हम उन स्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनकी लव स्टोरी इन सबसे बिल्कुल अलग है। भारतीय फिल्म इंडस्ट्रीज़ में कई ऐसे कलाकार हुए है जिन्होंने बिना अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर दूसरी शादी कर ली थी। आइये जान लेते है ऐसी मजेदार लव स्टोरीज़ के बारे में:

संजय खान

सन 1966 में संजय खान (Sanjay Khan) और जरीन कतरक विवाह के बंधन में बंधे थे। दोनों का वैवाहिक जीवन अच्छा चल रहा था कि अचानक 1970 के दशक में संजय की लाइफ में जीनत अमान की एंट्री हो गई। 1978 में बिना अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए संजय ने जीनत से शादी कर ली थी। लेकिन दोनों के बीच रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल सका। अपनी पहली पत्नी जरीन के कहने पर संजय ने जीनत अमान को तलाक दे दिया था।

धर्मेंद्र

धर्मेंद्र की रियल लाइफ स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। फिल्म ‘तुम हसीन मैं जवान’ के सेट पर धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बीच अफेयर की शुरुआत हुई थी, लेकिन इस समय धर्मेंद्र पहले से ही शादी-शुदा थे। धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया था। हेमा मालिनी से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने अपना धर्म परिवर्तन कर मुस्लिम धर्म अपना लिया था। इस तरह से धर्मेंद्र ने पहली पत्नी को तलाक दिए बगैर दूसरी शादी कर ली थी।

सलीम खान

भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर स्क्रिप्ट राइटर सलीम खान ने भी अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी की थी। सुशीला से शादी के कई साल बाद सलीम को हेलन से प्यार हो गया था और उनसे शादी भी कर ली थी। हालांकि विवाह के बाद शुरुआत में दोनों सौतन के बीच कुछ अनबन की खबरें आई थी, लेकिन सलीम ने समझदारी दिखाते हुए दोनों को मना लिया। आज पूरा परिवार एक साथ खुशी से अपनी ज़िन्दगी जी रहा है।

राज बब्बर

राज बब्बर ने 1975 में नादिरा जहीर से शादी की थी लेकिन इसके बाद भी वह अपने दिल को काबू में नहीं कर पाए थे। नादिरा को तलाक दिए बिना राज ने स्मिता पाटिल से भी शादी कर ली थी। हालांकि स्मिता के साथ उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका। एक बेटे को जन्म देने के दो हफ्ते बाद ही स्मिता की मौत हो गई थी। इसके बाद राज वापस पहली पत्नी नादिरा के करीब आ गए थे।

उदित नारायण

उदित नारायण ने दीपा से शादी 1985 में शादी की थी लेकिन उन्हें ये नहीं बताया था कि वह पहले से शादी-शुदा है। उनकी पहली पत्नी रंजना ने उदित पर कोर्ट में केस कर दिया था। इसके बाद उदित ने कबूल किया कि वह पहले से शादी-शुदा है। इसके बाद उदित और रंजना के बीच तलाक हुआ और उदित ने रंजना को गुजाराभत्ता भी दिया।

महेश भट्ट

महेश भट्ट ने मात्र 20 साल की उम्र में अपनी स्कूल की प्रेमिका लॉरेन से शादी कर ली थी। शादी के कुछ सालों बाद महेश भट्ट और परवीन बॉबी के बीच नज़दीकियां बढ़ने के कारण लॉरेन महेश भट्ट से अलग रहने लगी। दोनों के बीच तलाक नहीं हुआ था। परवीन बॉबी से ब्रेकअप के बाद महेश ने सोनी राजदान से शादी करने की इच्छा जाहिर की। लेकिन सोनी के पिता ने भट्ट से अपनी पहली पत्नी को तलाक देने क लिए कहा। लेकिन महेश भट्ट ने तलाक की बजाय धर्म बदलने का फैसला कर लिया। मुस्लिम बनने के बाद महेश ने सोनी राजदान से शादी कर ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here