भारतीय फिल्ममेकर्स के बारे में एक बात हमेशा से कही जाती है कि इन्हें अच्छी हॉरर फिल्में बनानी ही नहीं आती। आजतक ना जाने कितने ही डायरेक्टर्स ने अच्छी हॉरर फिल्में बनाने की कोशिश की है, लेकिन एक-दो को छोड़कर कोई भी दर्शकों के ऊपर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो पाई हैं। लेकिन अब समय बदल गया है। लोग अच्छा कंटेट देखने के लिए फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज़ की ओर आकर्षित हो रहे हैं। इन वेब सीरीज़ का कंटेट आम हिंदी फिल्मों से बिल्कुल अलग और नया होता है। यदि आप कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन से परेशान हो गए हैं, और घर पर बैठकर ही मनोरंजन करना आपकी मजबूरी बन गया है तो एक बार इन हॉरर वेब सीरीज़ को अवश्य देखें। हमारा दावा है कि ये सीरीज़ देखने के बाद आप भी थर-थर कांपने लग जाएंगे-
1. टाइपराइटर (Typewriter)
यह कहानी कुछ दोस्तों की है, जो मिलकर अपने पड़ोस में रहने वाले भूत को पकड़ने निकलते हैं।
ओटीटी प्लेटफोर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix)
एपिसोड्स- 5
2. गहराइयाँ (Gehraiyan)
यह एक रोमांटिक हॉरर थ्रीलर फिल्म है, जिसकी कहानी एक लड़की और उसके अतीत के आसपास घूमती है।
ओटीटी प्लेटफोर्म- वीयू (Viu)
एपिसोड्स- 10
3. ब्रह्म (Bhram)
इस सीरीज़ में अलीशा एक ऐसी लड़की से मिलती हैं, जिसकी मौत 20 साल पहले ही हो चुकी होती है।
ओटीटी प्लेटफोर्म- ज़ी5 (Zee 5)
एपिसोड्स- 8
4. घोल (Ghoul)
इसकी कहानी में एक कैदी को मिलिट्री कैंप पर पूछताछ के लिए लाया जाता है, लेकिन अचानकर वहाँ पर लोगों का खून होना शुरू हो जाता है।
ओटीटी प्लेटफोर्म- नेटफ्लिक्स (Netflix)
एपिसोड्स- 3
5. परछाई (Parchhayee)
इस सीरीज़ में लोकप्रिय लेखक रस्किन बॉन्ड द्वारा लिखी कहानियाँ फिल्माई गई हैं।
ओटीटी प्लेटफोर्म- ज़ी5 (Zee 5)
एपिसोड्स- 12
6. तंत्र (Tantra)
एक महिला किस तरह क्रोध में आकर अपने ही परिवार के लोगों के लिए मुसीबत बन जाती है, यही इस सीरीज़ में दिखाया गया है।
ओटीटी प्लेटफोर्म- एमएक्स प्लेयर (MX Player)
एपिसोड्स- 33