कानपुर | आईआईटी कानपुर से पासआउट 5 छात्रों ने विश्व की सबसे प्रभावी मैग्जीन फोर्ब्स में अपना नाम दर्ज करवाकर ना सिर्फ़ कानपुर आईआईटी का नाम रोशन किया है बल्कि सम्पूर्ण देश का सम्मान बढ़ाने का काम किया है। 2014 बैच के मैटेरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग के आदित्य प्रसाद, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के गौरव कुमार व हर्ष पोखरना ने पासआउट होने के बाद एक कंपनी बनाई। 25 अगस्त 2017 को ओके क्रेडिट नाम से एप लांच किया। यह एप व्यवसाइयों और कारोबारियों के लिए तैयार किया गया, जिसमें बही खाता, कलम की जरूरत नहीं पड़ती है। इसको कारोबारियों और दुकानदारों ने हाथों हाथ लिया।
अब तक 10 करोड़ से भी अधिक लोग इस एप को डाउनलोड कर चुके हैं। इसके चलते उनके नाम फोर्ब्स की फाइनेंस एंड वेनचर कैपिटेल कैटेगिरी में शामिल किया गया है। इसी तरह 2017 बैच के मकैनिकल इंजीनियरिंग से बीटेक निखिल कुरेले और हर्षित राठौर ने नोक्का रोबोटिक्स नाम से कंपनी बनाई। दोनों पूर्व छात्रों ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस और मशीन लर्निंग पर आधारित रोबोट की सहायता से सोलर पैनल के रखरखाव की तकनीक विकसित की है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके नाम फोर्ब्स की इंडस्ट्री मैन्यूफैक्चर इनर्जी कैटेगिरी में शामिल किया गया है। मौजूदा समय में दोनों आईआईटी के विशेषज्ञों के सहयोग से पोर्टेबल वेंटीलेटर तैयार करने में जुटे हुए हैं।
Our alumni continue to do us proud. Mr. Aditya Prasad (BT/MSE/2014), Mr. Gaurav Kumar (BT/ME/2014), Mr. Harsh Pokharna (BT/ME/2014), co-founders of OkCredit, have featured in Forbes ' 30 Under 30' Asia 2020 list. https://t.co/j8axGObryd pic.twitter.com/8JeQ20bgWZ
— DoRA IIT Kanpur #StayHome #StaySafe (@DoRA_IITK) April 3, 2020
आईआईटी से पास होने के बाद इन पांचों छात्र न सिर्फ अपने पैरों पर खड़े हुए बल्कि दूसरों के लिए भी रोजगार का जरिया तलाशा। उनकी इस कामयाबी पर फोर्ब्स की अंडर 30 एशिया की सूची में शामिल किया गया है। तीन पूर्व छात्र फाइनेंस एंड वेंचर कैपिटल और दो पूर्व छात्रों को इंडस्ट्रीज मैनुफैक्चरिंग एंड एनर्जी कैटेगरी में शामिल किया गया है। इस पर आईआईटी निदेशक प्रो. अभय करंदीकर और डीन ऑफ एल्युमिनाई एसोसिएशन प्रो. जयंत कुमार सिंह ने पांचों पूर्व छात्रों को बधाई दी है।