Google play store से डिलीट किये गये ये 118 से ज्यादा Personal Loan Apps

0
377

गूगल ने भारत में सैकड़ों की संख्या में व्यक्तिगत ऋण देने वाले एप्प की समीक्षा की है और इनमें से कई को अपने प्ले स्टोर से हटा दिया है। प्रयोगकर्ताओं और सरकारी एजेंसियों ने कंपनी से इन एप्प को लेकर चिंता जताई थी। गूगल ने कहा कि जो एप्प उपयुक्त सुरक्षा नीतियों का उल्लंघन कर रहे थे। इसी को ध्यान में रखते हुए गूगल ने एक बार फिर से अपने प्ले-स्टोर से पिछले 10 दिनों में कम से कम 100 से अधिक लोन एप्प हटा दिए हैं।

गूगल ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि हमने अपने डेवलपर्स से नियमों का उल्लंघन करने वाले डिजिटल लोन ऐप के बारे में जानकारी हासिल की है। इसके साथ ही गूगल ऐसे ऐप्स की पहचान कर रहा है, जो लोकल लॉ और रेग्यूलेशन का उल्लंघन करके फ्रॉड डिजिटिल लेंडिंग करते हैं। ऐसा करने वाले ऐप्स के खिलाफ बिना नोटिस जारी किए कार्रवाई की जाएगी।

Google की नई पॉलिसी के तहत पर्सनल लोन देने वाले एप्प के लिए भुगतान की न्यूनतम व अधिकतम समय सीमा और अधिकतम ब्याज दर के बारे में यूजर को स्पष्ट जानकारी देना जरूरी है। बता दें कि ये एक्शन इसलिए लिया जा रहा है क्योंकि पिछले कुछ महीनों से देश के कई हिस्सों से मोबाइल ऐप से लोन देने के कई फर्जीवाड़ों की सूचनाएं मिल रही हैं। ये ऐप पहले तो आसानी से 5000 से 50000 रुपये तक कर्ज दे देते हैं, और फिर इस पर 60 से 100 फीसद तक का ब्याज लेते हैं। इसके साथ ही कर्ज नहीं चुकाने वाले लोगों के साथ वसूली के नाम पर गलत तरीके से व्यवहार करते हैं।

बता दें कि लोन एप्प के जरिये उत्पीड़न की घटनाओं के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक वर्किंग ग्रुप का गठन किया है। वर्किंग ग्रुप से कहा गया है कि वे अनरेगुलेटेड लैंडिंग एप्प से कंज्यूमर को होने वाले खतरों की पहचान करें। RBI ने हाल ही में जल्दी लोन अप्रूव करने और ऊंची दरों पर लोन देने वाले online एप्प से लोगों को आगाह किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here