पब्जी का एक दीवाना ऐसा भी, जिसने पब्जी के लिए दादा की पेंशन से उड़ा दिए 2.34 लाख रुपए

एक दसवीं कक्षा के छात्र ने पब्जी खेलने के लिए अपने दादा की पेंशन से 3.3 लाख रुपए खर्च कर दिए। उसने पब्जी में हथियारों को एक्टिव करने के लिए इन पैसों का उपयोग किया।

0
422
सांकेतिक चित्र

आप सभी जानते हैं कि वर्तमान समय सोशल मीडिया का युग है। इंटरनेट के बिना इस समय वर्तमान पीढ़ी जीवन नहीं जी सकती। कुछ दिनों पहले एक समाचार आया था कि पब्जी के लिए नया मोबाइल खरीदने हेतु एक बेटे ने अपने अपहरण का झूठा नाटक रचा था और अपनी मां से 4 लाख की फिरौती मांगी थी। इसी तरह की एक और खबर भी आ रही है कि एक किशोर पब्जी का इस तरह दीवाना हुआ कि उसने अपने दादा की पेंशन से 2.34 लाख रुपए खर्च कर दिए। अचानक पैसे गायब होने पर बुजुर्ग ने अगस्त में तिमारपुर थाने में शिकायत दर्ज की और पुलिस ने जब जांच की तो यह पता चला कि यह पैसे ऑनलाइन निकाले गए हैं।

जब पुलिस ने पूरी जांच की तो यह पता चला कि बुजुर्ग के खाते से 2.34 लाख ऑनलाइन निकाले गए और इन रुपयों का इस्तेमाल पब्जी में गेम खेलने के लिए किया गया। इसके बाद पुलिस ने आईपी ऐड्रेस से मोबाइल नंबर का पता किया तो पता चला कि यह 2. 34 लाख रुपए नंदकिशोर के पौत्र ने ही निकाल लिए थे। आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि उनका पोता कुल 15 साल का है और दसवीं कक्षा में पढ़ता है। जब से यह पूछा गया कि तुमने फेसबुक का ट्रांसफर क्यों किया तब उसने बताया कि पब्जी में कपड़े और हथियार खरीदने के लिए उसने दादा के अकाउंट से पैसे निकाले। भारत सरकार ने सुरक्षा को देखते हुए भारत में पब्जी को बेन कर दिया है। जिसके बाद माता-पिता में खुशी की लहर दौड़ रही है तो वहीं युवा यह चाहते हैं कि उन्हें पब्जी का एक विकल्प दिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here