यश चोपड़ा का जन्मदिन 27 सितम्बर को पड़ता है इसलिए उनके बड़े बेटे आदित्य चोपड़ा ने इसी दिन को यशराज फिल्म्स के 50 साल पूरे होने पर जश्न की शुरुआत कर सकते हैं। आदित्य इस दिन अपने बड़े प्रोजेक्ट का एलान करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार यह जश्न एक साल तक मनाया जाएगा, जिसपर बॉलीवुड की नजरें बनी हुई हैं।
यशराज बैनर के 50 साल पूरे होने के जश्न में कई बड़े सितारे शामिल होंगे, खबर तो यह भी आ रही है कि कि yrf की टीम बड़े सितारों का इंटरव्यू लेगी और उनसे उनके अनुभव साझा करेगी। आदित्य चोपड़ा ने इस इवेंट में कुछ बड़ी फिल्मों का एलान करने का सोचा है, जिसमें शाहरुख खान कि फिल्म “पठान”, सलमान की सुपर हिट फिल्म “एक था टाइगर” की तीसरी फ्रेंचाइजी और इसके साथ ही अक्षय कुमार कि ”पृथ्वीराज” भी शामिल हो सकती है।
स्वर्गीय डायरेक्टर और प्रोड्यूसर यश चोपड़ा ने 1970 में इस प्रोडक्शन हाउस की शुरुआत की थी। जिसकी पहली फिल्म” दाग” थी, जो बड़े पर्दे पर काफी हिट हुई थी। यश चोपड़ा ने कई बड़ी फ़िल्मों का निर्माण किया था जैसे कभी-कभी, काला पत्थर, चांदनी और खासकर 1995 में आई फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जिसने शाहरुख खान को रोमांस का बादशाह बना दिया था।