महिला ने माेदी काे अच्छा बताया ताे कांग्रेस विधायक ने कहा- राशन छाेड़ाे, दीया जलाओ

0
477

जयपुर | बेगूं से कांग्रेस विधायक राजेंद्र बिधूड़ी ने राशन वितरण के समय एक महिला से सवाल पूछा कि सीएम अशाेक गहलाेत अच्छे नेता हैं या पीएम नरेंद्र माेदी। इस पर महिला के मुंह से माेदी निकल गया ताे राजेंद्र विधूड़ी ने कहा कि घर जाओ दीए जलाओ और राशन छाेड़ जाओ। इस वाक्य का वीडियाे वायरल हाेते ही, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा सहित कई नेताओं द्वारा साेशल मीडिया पे इस वीडियाे काे शेयर किया गया ।

संबित पात्रा ने इस मामले के संबंध में कांग्रेस की अध्यक्ष साेनिया गांधी काे ट्वीट करके सवाल खड़े किए। उन्हाेंने लिखा कि “इस कठिन समय में, जब समाज का हर तबका एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहा है। तो कांग्रेस नेता अपने राजनीतिक हितों को आगे रख रहे हैं। गरीबों को भोजन देने में भेदभाव कर रहे हैं। बहुत शर्मनाक है।’ भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी वीडियाे काे ट्वीट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष साेनिया गांधी से सवाल किए हैं। पिछले दिनाें एक महिला आईएएस अफसर ने लाॅकडाउन उल्लंघन के आराेप में विधूड़ी के कार काे सीज कर दिया ताे उन्हाेंने महिला अफसर काे एपीओ कर दिया था।

राजेंद्र बिधूड़ी ने कहा कि “पूरे वीडियाे में कांटछाट की गई है। माैके पर 90 प्रतिशत से ज्यादा लाेगाें ने सीएम अशाेक गहलाेत काे बेहतर सीएम बताया था, लेकिन दाे महिलाओं के पीछे से इक्के – दुक्के भाजपा कार्यकर्ताओं ने माेदी के नारे लगाकर माहाैल बिगाड़ने की काेशिश की थी। ऐसे में मैंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा था कि थाली बजाओ। राशन छाेड़ जाने की बात नहीं की और ना ही किसी महिला से राशन लाैटाने के लिए कहा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here